गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां काे बुरी तरह पीट दिया। घायल मां का हाल जानने 4 बेटियां पहुंची। तब उनके ऊपर भी बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। इस हमले में चारों बहनों को गंभीर चोट आई है। एक की हालत गंभीर है। महिला की तहरीर पर बेटे संजय कुमार, बहू रीना और पोते के खिलाफ कैंट थाने में गैर इरादतन हत्या के प्रयास और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी बेटा भागा हुआ है। कैंट थाना क्षेत्र के झारखंडी टुकड़ा नंबर 1 की रहने वाली आशा देवी के पति की काफी पहले मौत हो चुकी है। वह घर पर अपने बेटे बहू के साथ रहती हैं। आशा देवी का आरोप है कि मेरा बेटा मुझे खाना पीना नहीं देता है। मुझसे हमेशा झगड़ा और मारपीट करता रहता है। मेरा बेटा संजय और उसकी पत्नी रीना हमेशा डांटती रहती है। रविवार को मेरे बेटे और बहू ने मिलकर मुझे बुरी तरह पीटा। जिसकी वजह से मेरे हाथ और पैर में काफी चोटें आई। जिसकी खबर मेरी बेटियां उर्मिला, निर्मला, सुनीता, प्रमीला को मिलते ही वह मुझे देखने के लिए घर आईं। इस दौरान बेटियाें से भी बेटा, बहू और पोता झगड़ा करने लगे। अचानक संजय कुमार कुल्हाड़ी से मेरी बेटियों पर प्रहार कर दिया। जिसके कारण मेरी बेटी प्रमीला के सर तीन जगह से फट गया। निर्मला के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। प्रमिला का सिर फट गया है। इस हमले में मेरी बेटी सुनीता को सिर में गंभीर चोट आई है। उसकी हालत गंभीर है। उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। आशा देवी ने बताया कि मेरा बेटा बहुत मनबढ़ एवं बदमाश किस्म का है। वह हमेशा धमकी देता है कि तुम्हें और तुम्हारी बेटियों को जान से मार दूंगा। जैसे ही बेटियां आईं, उनके ऊपर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे, बहू और पोते पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। तीनों मिलकर मुझे बहुत प्रताड़ित करते हैं। मेरी बेटियों की भी जान लेने की कोशिश की है। इस संबंध में कैंट थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/8VxmZPf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply