DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में बेच रहे थे नकली टाटा चाय और नमक:पुलिस ने दो दुकानों पर छापा मारकर पकड़ा डुप्लीकेट माल-FIR

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में टाटा कंपनी की नकली चायपत्ती, नमक और हार्पिक धड़ल्ले से बेच जा रहा था। शिकायत मिलने पर कंपनी के जांच अधिकारी खोराबार थाने की पुलिस के साथ दो दुकानों पर पहुंचे। जहां तलाशी लेने पर भारी मात्रा में टाटा कंपनी की नकली चायपत्ती, नमक और हार्पिक मिला। पुलिस ने नकली सामान को कब्जे में ले लिया। कंपनी के जांच अधिकारी शाहपुर निवासी शिवम गुप्ता की तहरीर पर शुक्रवार को खोराबार थाने में जंगल सिकरी निवासी दुकानदार वकील कुमार जायसवाल और मंजू गुप्ता के खिलाफ कॉपीराइट और धोखाड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिवम गुप्ता ने बताया कि काफी दिनों से कंपनी के नकली सामान बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार को खोराबार पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस के साथ सबसे पहले जंगल सिकरी पहुंचे। वहां वकील कुमार जायसवाल की दुकान विकास जनरल स्टोर में तलाशी ली गई। गोदाम में नकली टाटा अग्नि चाय, टाटा प्रीमियम चाय और नमक के 500 से अधिक पैकेट मिले। जिसे सील कर दिया गया। इसके बाद सूबा बाजार स्थित मंजू गुप्ता की दुकान पर टीम पहुंची। दुकान के गोदाम की तलाशी लेने पर यहां भी नकली हार्पिक, चाय और नमक के 400 से अधिक पैकेट मिले। सारा नकली सामान जब्त कर पुलिस ने खोराबार थाने के मालखाने में रखवाया है। वहीं कंपनी के जांच अधिकारी ने कुछ सेंपल जांच के लिए भी भेज दिया है। जांच अधिकारी का कहना है कि ग्राहक के स्वास्थ्य के साथ नकली सामान बेचकर खिलवाड़ किया जा रहा है। नकली सामान की जांच कराकर पता लगाया जाएगा कि इसमे क्या-क्या मिलावट की गई है। जो स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक हो सकती है। राजघाट क्षेत्र में भी पकड़ा जा चुका है नकली नमक और चाय राजघाट थाना क्षेत्र के साहबगंज मंडी में 13 नवंबर को 225 किलाे नकली टाटा नमक पकड़ा गया था। टाटा नमक की पैकिंग बिल्कुल असली की तरह थी। इसे आम लोगों के लिए पहचान पाना आसान नहीं होगा। एक्सपर्ट ने बताया था कि मिलावटी नमक के सेवन से पाचन तंत्र खराब हो सकता है। पेट से जुड़ी समस्या भी हो सकती है। लंबे समय तक नकली नमक के सेवन से हृदय रोग, कैंसर और किडनी की बीमारियां हो सकती हैं। इस मामले में भी जांच अधिकारी डमरू आनंद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।


https://ift.tt/2zgkI4t

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *