गोरखपुर में खजनी इलाके में स्थित बिजली विभाग कार्यालय से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक खुद को गवर्नर का भाई बताकर कार्यालय में तैनात बड़े बाबू को खुलेआम धमकी देता नजर आ रहा है। क्लिप में युवक यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “DM भी मेरा काम नहीं रोकते, तुम्हारा ट्रांसफर करवा दूंगा।” दरअसल, खजनी बिजली विभाग में तैनात बड़े बाबू सूरज सिंह मंगलवार को कार्यालय में उपभोक्ताओं की शिकायतें सुन रहे थे। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और बिजली बिल से संबंधित कार्य तत्काल कराने का दबाव बनाने लगा। बड़े बाबू ने नियमानुसार जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा तो युवक उत्तेजित हो गया और कथित रसूख का हवाला देते हुए धमकियां देने लगा। वायरल वीडियो के बाद कर्मचारियों में आक्रोश
घटना का वीडियो सामने आने के बाद विभागीय कर्मचारियों में नाराजगी फैल गई है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि कार्यालयों में इस तरह की दबंगई और दबाव का माहौल बना रहेगा तो नियमों के अनुसार निष्पक्ष काम करना मुश्किल हो जाएगा। कर्मचारियों ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। स्थानीय लोगों ने भी उठाई निष्पक्ष जांच की मांग
प्रकरण को लेकर स्थानीय लोगों ने भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि वायरल वीडियो की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके और भविष्य में सरकारी कार्यालयों में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इस संबंध में SDO उनवल भोलानाथ ने बताया कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है और न ही अब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि यदि मामला उनके संज्ञान में आता है तो जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/s9kB5fu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply