गोरखपुर महानगर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शास्त्री चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान सड़क पर बांग्लादेश का पोस्टर लगाया गया, जिस पर राह चलते लोग पैर रखकर आगे बढ़ते नजर आए। इसके जरिए कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। आए दिन निर्मम हत्याओं और अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे न सिर्फ हिंदू समाज बल्कि पूरे देश में रोष का माहौल बना हुआ है। इसी आक्रोश के चलते गोरखपुर में यह विरोध प्रदर्शन किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू भाइयों पर हो रहे अत्याचार को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि बांग्लादेश के साथ सभी तरह के संबंध समाप्त किए जाएं और वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे को संसद में गंभीरता से उठाया जाए, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पर ठोस कार्रवाई हो सके।
वहीं बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक हरिनाथ सर्राफ ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन केवल गोरखपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में अगले दो से तीन दिनों तक इसी तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अगर सरकार ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो आने वाले समय में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश में दीपू चंदास की हत्या कर उसे जलाए जाने की घटना का भी जिक्र किया गया और इसकी कड़ी निंदा की गई। कार्यकर्ताओं ने इसे बेहद अमानवीय कृत्य बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस पूरे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए और एकजुट होकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
https://ift.tt/MI6jfqH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply