गोरखपुर में प्रदेश का पहला सिटी पॉलीक्लिनिक कल यानी रविवार को बसंतपुर में शुरू हो रहा है। ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह सिटी पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन करेंगे। यह पॉलीक्लिनिक बसंतपुर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में स्थापित किया गया है, जहां प्रतिदिन दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। CMO डॉ. राजेश झा ने शनिवार को सिटी पॉलीक्लिनिक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दौरान आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. विभा दत्ता सहित कई प्रमुख अतिथि मौजूद रहेंगे। कई विशेषज्ञ देंगे अलग-अलग दिनों में सेवाएं
CMO के अनुसार सिटी पॉलीक्लिनिक में स्त्री रोग, बाल रोग, जनरल फिजिशियन, चर्म रोग, नेत्र रोग और नाक-कान-गला रोग से संबंधित विशेषज्ञ अलग-अलग दिनों में मरीजों को परामर्श देंगे। इससे शहरी क्षेत्र के मरीजों को अपने ही इलाके में विशेषज्ञ उपचार की सुविधा मिल सकेगी। शासन से मिले निर्देशों के तहत गोरखपुर के बसंतपुर, हुमायूंपुर और पुर्दिलपुर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सिटी पॉलीक्लिनिक स्थापित किए जाने हैं। इसी क्रम में गोरखपुर प्रदेश का पहला जिला बन गया है, जहां सिटी पॉलीक्लिनिक पूरी तरह तैयार कर शुरू किया जा रहा है। उद्घाटन पर लगेगा विशेष नेत्र जांच शिविर
उद्घाटन अवसर पर एक विशेष नेत्र जांच शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें अंध विद्यालय के बच्चों की आंखों की जांच की जाएगी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। CMO डॉ. राजेश झा ने बताया कि अगले माह शहर में शेष दो सिटी पॉलीक्लिनिक भी शुरू करने की योजना है। इससे लोगों को विशेषज्ञ इलाज के लिए जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाने की आवश्यकता कम होगी। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा
इससे पहले CMO ने अपने कार्यालय में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीबी उन्मूलन से जुड़े सभी संकेतांकों में सुधार लाया जाए और जहां भी कमी हो, उसे नियमित समीक्षा बैठकों के माध्यम से दूर किया जाए।
https://ift.tt/s3T547a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply