DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में पेंशन धारकों का धरना प्रदर्शन:8वें वेतन आयोग के जारी नोटिफिकेशन में शामिल ने होने से भड़के लोग, सरकार को दी चेतावनी

गोरखपुर में सोमवार को सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से रानी लक्ष्मीबाई पार्क, नगर निगम परिसर में धरना दिया गया। यह धरना प्रान्तीय इकाई के निर्णय के अनुसार आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता आईसीपीएन सिंह ने की। धरने के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधि को सौंपा गया। धरना स्थल पर पेंशनरों को संबोधित करते हुए जनपद मंत्री नरसिंह प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसके Terms of Reference में 1 जनवरी 2026 से पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के पेंशन संशोधन का कोई उल्लेख नहीं है। इससे पेंशनरों में भ्रम और चिंता की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि यदि पेंशन में संशोधन नहीं हुआ तो वृद्धावस्था में जीवन यापन करना बेहद कठिन हो जाएगा। इस विषय को शामिल कराने के लिए पहले भी कई बार ज्ञापन दिया गया है, लेकिन अब तक सरकार ने नोटिफिकेशन में कोई संशोधन नहीं किया है। दैनिक भास्कर से बातचीत में रूपेश कुमार श्रीवास्तव और योगेंद्र सिंह ने कहा कि यह केंद्र सरकार की सोची-समझी नीति है। यदि 8वें वेतन आयोग के नोटिफिकेशन में सभी पेंशनरों को शामिल नहीं किया गया, तो यह आंदोलन पूरे देश में फैलाया जाएगा। धरने को संबोधित करते हुए सुभाष चंद्र उपाध्याय, ई.ए.के. सैनी और उमाशंकर आर्य ने कहा कि वित्त विधेयक 2025 में पेंशनरों को तिथि के आधार पर बांटने वाले प्रावधान को नहीं हटाया गया, इसी कारण यह समस्या पैदा हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ला और अशोक पाण्डेय ने कहा कि सरकार पेंशन को नॉन-कॉन्ट्रीब्यूटरी और अनफंडेड कॉस्ट बताकर पेंशनरों के अधिकारों को कमजोर करना चाहती है। इससे साफ है कि सरकार की मंशा पेंशनरों के हित में नहीं है। मजबूरी में पेंशनरों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। ई.डी.पी. सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी आंदोलन करना नहीं चाहते, लेकिन पेंशन को लेकर अनिश्चितता और वित्त विधेयक के जरिए सरकार द्वारा पेंशन संशोधन के अधिकार लेने से सभी पेंशनर आशंकित हैं। धरना स्थल पर ई. सुरेंद्र सिंह, पूर्णभारती प्रसाद, रणवीर सिंह, राम बेलास यादव, शारदा प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, विभूति शुक्ला, ई. योगेंद्र सिंह, अल्ताक हुसैन, मुन्नीलाल सहित कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी संबोधित किया और सभी से आगे और बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।


https://ift.tt/BiEGW4H

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *