गोरखपुर में 10 दिसम्बर 2025 को होटल क्लार्क्स इन ग्रैंड में उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) सीजन-2 की ट्रॉफी और पूर्वांचल पैंथर्स टीम की नई जर्सी का भव्य अनावरण किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और उमंग का माहौल रहा। देखिए 2 तस्वीरें… कार्यक्रम की शुरुआत समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मंच पर सजी ट्रॉफी और टीम की नई जर्सी ने पूरे माहौल को बेहद आकर्षक बना दिया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया गया। नगर निगम गोरखपुर के महापौर मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कबड्डी हमारी मिट्टी से जुड़ा खेल है और उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग प्रदेश की नई पहचान बन रही है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल पैंथर्स जैसी टीम स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच दे रही है और पूर्वांचल की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बना रही है। उन्होंने टीम को आने वाले सीजन के लिए शुभकामनाएं दीं। लीग और टीम से जुड़े अहम बिंदु -यूपी कबड्डी लीग का पहला सीजन डिजिटल और टीवी पर करोड़ों दर्शकों तक पहुंचा। -दूसरा सीजन पूरी तरह प्रो कबड्डी लीग के तर्ज पर तैयार किया गया है। -कुल 12 टीमें इस सीजन में हिस्सा ले रही हैं। -मैचों का प्रसारण ZEE TV, दूरदर्शन, यूरो स्पोर्ट्स और 15 अंतरराष्ट्रीय चैनलों पर होगा। -अनुमान है कि इस सीजन को लगभग 100 करोड़ दर्शक देखेंगे, जिससे यह उत्तर भारत की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स लीग बनने की ओर बढ़ रही है।
पूर्वांचल पैंथर्स—पूर्वांचल का गौरव जर्सी अनावरण के दौरान टीम के ओनर अरनव गुप्ता ने कहा कि पूर्वांचल पैंथर्स सिर्फ एक टीम नहीं बल्कि पूर्वांचल के खिलाड़ियों के सपनों का प्रतीक है। उनका कहना था कि टीम का लक्ष्य है कि पूर्वांचल का हर खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर पहचान हासिल करे। उन्होंने बताया कि टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है। खिलाड़ियों ने कहा कि लोगों का इतना बड़ा समर्थन उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और नई जर्सी के साथ वे नए उत्साह से सीजन खेलने जा रहे हैं। मीडिया और आयोजकों का आभार आयोजकों ने कहा कि मीडिया ही खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का सेतु है। उन्होंने मीडिया और सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया। गोरखपुर में आयोजित यह समारोह केवल ट्रॉफी और जर्सी का अनावरण नहीं था, बल्कि प्रदेश और खासकर पूर्वांचल की खेल संस्कृति, ऊर्जा और सामूहिक गर्व का उत्सव था। कार्यक्रम का सफल संचालन सतीश चन्द्र गुप्त, उप प्रधानाचार्य ने किया।
https://ift.tt/Vjn3q2d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply