DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में पानी सप्लाइ ठप होने से गुस्साए लोग:जेई को घेरा, जलकल-पीडब्ल्यूडी पर लगाया आरोप; खुला स्लैब बना खतरा

गोरखपुर में विरासत गलियारा परियोजना का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन धर्मशाला से लेकर जटाशंकर चौराहे तक रहने वाले लोगों को इन दिनों पानी की आपूर्ति और नाली जाम होने की गंभीर समस्या झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि काम के कारण सड़कें अस्त-व्यस्त हैं और नाली का पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे रोजाना आने-जाने में दिक्कत होती है। लोगों को पानी की समस्या हो रही वार्ड 48 के पार्षद बबलू गुप्ता ने बताया– जबसे विरासत गलियारा का काम चालू हुआ है, तब से यहां लोगों को पानी की समस्या हो रही है। नाली जाम होने से उसका पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे आने–जाने में दिक्कत होती है। पूर्व पार्षद शशांक त्रिपाठी ने भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा- जलकल और पीडब्ल्यूडी विभाग के लोगों की लापरवाही हो रही है। जलकल विभाग जो पाइप डलवा रहा, वो जगह–जगह से टूट जा रहा। इसके अलावा जो पीडब्ल्यूडी ने नाला बनवाया है, उसका स्लैब कई जगहों पर खुला पड़ा है। ये चलता रास्ता है, जहां स्कूली बच्चे आते–जाते रहते हैं। उनके लिए ये बहुत खतरा बना हुआ है। सबसे बड़ी लापरवाही ये है कि नाला कुछ जगहों से लीक भी होना शुरू हो गया है। आने-जाने के लिए बहुत दिक्कत होती है। बजरंगी गुप्ता बोले- मेरे घर के सामने नाली जाम पड़ी है। आने-जाने के लिए बहुत दिक्कत होती है। दिन-रात धूल उड़ती है। मेरी पत्नी ऑक्सीजन पर है। इतनी घुटन होती है। ये लोग कोई काम नहीं करते। इसके अलावा दुर्गेश, राजेश चौरसिया, दुर्गेश गुप्ता, मुकेश जायसवाल, अखिलेश कसौधन, राकेश गुप्ता, प्यारे मोहन शर्मा, अरविंद हरी गुप्ता समेत कई अन्य स्थानीय लोगों ने भी कहा कि उन्हें रोज इसी समस्या से जूझना पड़ता है। जेसीबी की खोदाई से पाइप टूट गया पीडब्ल्यूडी के जेई ने बताया- काम हो रहा था, जेसीबी की खोदाई से पाइप टूट गया होगा। अभी उसको बदला जा चुका है। मशीन से नाली के पानी को भी निकाला जा रहा है। वहीं, जलकल विभाग के जेई धीरज वर्मा ने कहा- पानी न आने की शिकायत हमें भी मिली है, उस पर काम किया जा रहा है। किसी–किसी एरिया में पानी की सप्लाई चालू हो गई है। इधर भी जल्द आपूर्ति दे दी जाएगी। कोई भी काम तोड़ने में समय नहीं लगता, उसको बनाने में थोड़ा समय लगता तो है। लोगों का कहना है कि समस्याएं जल्द दूर हों, ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें। अधिकारियों का दावा है कि काम जारी है और जल्द ही स्थिति सुधर जाएगी।


https://ift.tt/2NFl8nf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *