गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में रहने वाले पति (30) ने अपनी पत्नी (25) पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि पत्नी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। बात-बात पर बोलती है कि नीले ड्रम में भर कर जान से मार दूंगी। ये बता दें कि महिला ने जेठ और ननदोई के खिलाफ चिलुआताल थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। इसको लेकर महिला के पति ने गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता की। इस दौरान पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित पति ने कहा मेरे भाई और बहनोई पर पत्नी ने गलत आरोप लगाए हैं। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। वह चाहती है कि मैं नौकर की तरह उसके मायके में रहूं। इसलिए वो ऐसा कर रही है। पीड़ित के अनुसार, उसका विवाह दो मार्च 2025 को गोला थाना क्षेत्र की युवती से हुआ था। शादी के बाद लगभग एक सप्ताह तक दांपत्य जीवन सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद पत्नी का व्यवहार अचानक बदल गया। आरोप है कि वह छोटी छोटी बातों पर पति और उसके परिवार के सदस्यों से दुर्व्यवहार करने लगी। मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाती थी। युवक का आरोप है कि पत्नी उस पर परिवार छोड़कर अलग रहने का दबाव बना रही थी। जब उसने ऐसा करने से इन्कार किया तो पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर उसके बड़े भाई और बहनोई पर छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज करा दी। पति ने दावा किया है कि घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। घटना वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज पुलिस चेक कर सकती है। पत्नी की वजह से भाभी को आया हार्ट अटैक मेरी पत्नी दो बहनें हैं। वह चाहती है कि मैं उसके साथ मायके में नौकर की तरह रहूं। पत्नी के जीजा ने मुझसे कहा था कि तुम यहां आकर रहो, हर महीने पैसे दिए जाएंगे। मुझे घर से अलग करने के लिए शादी के बाद से ही मेरी भाभी से आए दिन लड़ाई करती थी। मैं बाहर रहकर कमाता था। इसी बीच 7 जून को वह घर छोड़कर भाग गई। 17 अगस्त को पंचायत हुई, मेरी पत्नी फिर घर आई। उसकी वजह से ही घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया। लेकिन आते ही वह फिर भाभी से लड़ने लगी। इसकी वजह से 13 सितंबर को मेरी भाभी हार्ट अटैक से मर गई। उनके मरने के बाद रिश्तेदार घर पर आ जा रहे थे, मैं भी यहीं था। 28 सितंबर को ब्रह्मभोज था। इस बीच में मेरी पत्नी ने मेरे बड़े भाई और बहनोई के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया। मुझे चौकी पर बुलाया गया। वहां पर पूछताछ हुई। इसके बाद पत्नी के जीजा मिले। वह धमकी देते हुए बोले कि जैसा कहा जा रहा, वही करो, वरना ड्रम में भर दिया जाएगा। पति बोला कि मैं और मेरे पिता बाहर रहकर पेंट पालिश का काम करते हैं। भाभी के मरने पर सभी लोग घर आए थे। घर में ऊपर के कमरे में पत्नी रहती है। उसने झूठा आरोप लगाया है। पति ने कहा कि वह किसी भी निष्पक्ष जांच से पीछे नहीं हटेगा। यदि उसकी गलती पाई जाती है तो वह दंड स्वीकार करने को तैयार है। लेकिन यदि आरोप झूठे हैं तो पत्नी और उसके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संबंध में चिलुआताल थाना प्रभारी सूरज सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला बोली- ननदोई ने किस किया, जेठ ने बैड टच उधर दूसरी तरफ महिला ने कहा- जेठ-ननदोई काफी दिनाें से छेड़छाड़ कर रहे थे। अकेला देखकर दोनों की नीयत खराब हाे गई। कमरे में घुसकर ननदोई ने मेरा दोनों हाथ कसकर पकड़ लिया और होंठ पर किस करने लगा। तभी जेठ वहां आ गया। वह बेड पर पटक कर गंदी हरकत करने लगा। मैं जोर से चिल्लाने लगी, तब भी दोनों जबरदस्ती करते रहे। किसी तरह मैं लड़कर दोनों से खुद को बचा पाई। महिला ने कहा कि जेठानी की मौत हो चुकी है। मुझे दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया जाता है। अभी 9 माह पहले मेरी शादी हुई थी। पति बाहर रहते हैं। पति मेरी बात सुनते भी नहीं हैं। चिलुआताल थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला की शिकायत पर पुलिस ने जेठ और ननदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जेठानी की मौत के बाद जेठ की नीयत खराब हो गई
महिला ने आरोप लगाया कि जेठानी की मौत के बाद से मेरे जेठ की नीयत खराब रहने लगी। जेठानी की मौत के 12 दिन ही बीते थे। 25 सितंबर को सुबह करीब 5 बजे अपने कमरे में झाड़ू लगा रही थी। तभी मेरे जेठ ने पीछे से आकर मुझे पकड़ लिया। इसके बाद मैं उनसे छूटने का प्रयास करने लगी। लेकिन, उन्होंने मुझे बेड पर पटक दिया। मैंने विरोध करते हुए बोला कि चिल्लाकर सबको बुलाउंगी। इतना सुनते ही जेठ मुझे छोड़कर हाथ-पैर जोड़ने लगे। गिड़गिड़ाते हुए बोले कि प्लीज किसी से मत कहना, बहुत बदनामी होगी। परिवार की मान मर्यादा के कारण मैंने भी उस समय किसी को कुछ नहीं बताया। जेठ-ननदोई ने मिलकर रेप की कोशिश की
इस घटना के बाद मैं काफी सतर्क रहने लगी। हमेशा अपना कमरा बंद करके रहती थी। 14 नवंबर को मेरे ननदोई घर आए थे। जेठ के साथ बैठकर वो बातें कर रहे थे। सुबह करीब 9 बजे अचानक जेठ और ननदोई मेरे कमरे घुस गए। मैं अभी कुछ समझ पाती, ननदोई ने मेरे दोनों हाथों को कसकर पकड़ लिया। इसके बाद मेरे होंठ पर किस करने लगे। उन्होंने अपने मुंह से मेरे होंठ को इतने तेजी से पकड़ा था कि मैं छुड़ा भी नहीं पा रही थी। तभी अचानक जेठ कमरे में आ गए। जेठ ने मुझे उठाकर बेड पर पटक दिया। पेट पर चढ़कर बैडटच करने लगे। मैं बिल्कुल असहाय हो गई, हिल भी नहीं पा रही थी। काफी संघर्ष के बाद मैंने जोर लगाया, तब जाकर दोनों के चंगुल से छूट पाई। इस घटना के बाद से ही मैं बहुत भयभीत हूं। मुझे आशंका थी कि अब मेरी हत्या भी हो सकती है। ननदोई और जेठ अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे जान से मार सकते हैं। इसके बाद मैंने अपने मायके में सारी बात बताई। मायके वालों से बात होने पर थाने पर शिकायत दी।
https://ift.tt/IA0Dyfv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply