DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में पकड़ा गया फर्जी आईएएस:यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी के लोगाें के साथ किया है जालसाजी, पकड़े गए थे 99.9 लाख रुपये

गोरखपुर के गुलरिहा इलाके से फर्जी आईएएस अधिकारी गौरव कुमार को मंगलवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जालसाज शादी, सरकारी नौकरी और ठेका दिलाने के नाम पर यूपी, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के लोगों के साथ करोड़ों की जालसाजी कर चुका है। वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था। यह मामला तब सुर्खियों में आया, जब बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मोकामा, बिहार के एक व्यापारी मुकुंद माधव को 99.09 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया था। जांच में खुलासा हुआ कि यह वही रकम थी, जो व्यापारी ने फर्जी आईएएस को नौकरी दिलाने की कथित रिश्वत के रूप में दी थी। बाद में धनराशि वापस मिलने पर पूरा खेल सामने आया और इसके बाद आरोपी की तलाश तेज हो गई। उधर, कुसम्ही निवासी एक युवक ने भी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे जाने की शिकायत की थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी अभिनव त्यागी स्वयं जांच की निगरानी कर रहे थे। रेलवे स्टेशन पर व्यापारी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी पुलिस के हाथ लगने से पहले ही भाग गया और लखनऊ के आशियाना में नया ठिकाना बना लिया। पुलिस टीम उसकी तलाश में लखनऊ पहुंची,
लेकिन वह वहां से भी निकल भागा। इस बीच, जब आरोपी अपने एक साथी से मिलने गोरखपुर आया तो मुखबिर की सूचना पर गुलरिहा पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न जिलों में ठगी की प्राथमिकी दर्ज हैं। पूछताछ में और भी मामलों के खुलासे की संभावना है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया था 99.9 लाख रुपया गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 7 नवंबर को चेकिंग के दौरान जीआरपी को एक यात्री के बैग से 99.9 लाख रुपए नकद मिले। इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिस हैरान रह गई। पटना के मुकुंद माधव (35) के पास से पैसे मिले थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। इसके बाद विभाग ने जांच शुरू की। पूरी रकम जब्त कर जब इस मामले की जांच की गई। तब फर्जी आईएएस गौरव कुमार का नाम सामने आया। गौरव कुमार ही पैसे बिहार भेजवा रहा था। इसके बाद से ही गौरव की तलाश चल रही थी। देखें 2 तस्वीरें- वैशाली एक्सप्रेस से बिहार जा रहा था युवक बिहार चुनाव को देखते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। सुबह करीब 7:10 बजे प्लेटफार्म नंबर 1 पर वैशाली एक्सप्रेस की चेकिंग के दौरान टीम को एक युवक संदिग्ध हालत में दिखा। शक के आधार पर जब उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें 500-500 के नोटों की गड्डियां मिलीं। गिनती में रकम 99.9 लाख रुपए निकली। पूछताछ में युवक ने खुद को मुकुंद माधव (35), निवासी रामचरण टोला, मोकामा (पटना) बताया। उसने कहा कि वह किसी परिचित के कहने पर यह बैग लेकर यात्रा कर रहा था, लेकिन उसे पैसे के स्रोत की जानकारी नहीं है।


https://ift.tt/JjmeFI8

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *