गोरखपुर में न्यू ईयर की रात को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शहर के अलग-अलग हिस्सों में जश्न का माहौल था, लेकिन खास आकर्षण रहा फ्लोट रेस्टोरेंट में आयोजित भव्य न्यू ईयर पार्टी, जहां भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह की मौजूदगी ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया।
31 दिसंबर की रात जैसे ही अक्षरा सिंह पार्टी में पहुंचीं, वहां मौजूद लोगों का उत्साह दोगुना हो गया। फैंस उन्हें देखने के लिए बेहद उत्साहित नजर आए। लोग उनके साथ सेल्फी लेने और करीब से मिलने के लिए बेताब दिखे। अक्षरा ने भी मुस्कुराते हुए अपने चाहने वालों से मुलाकात की और सभी का उत्साह बढ़ाया।
इसके बाद अक्षरा सिंह स्टेज पर पहुंचीं और वहां मौजूद सभी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी के साथ खुशी साझा करते हुए कहा कि नए साल की शुरुआत खुशियों और सकारात्मक ऊर्जा के साथ करनी चाहिए। इसके बाद जैसे ही म्यूजिक शुरू हुआ, अक्षरा अपने लोकप्रिय गानों पर झूमती नजर आईं। उनके डांस ने पार्टी में मौजूद लोगों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया।
अक्षरा सिंह के डांस और उनकी एनर्जी से पूरा माहौल झूम उठा। लोग तालियों और हूटिंग के साथ उनका हौसला बढ़ाते रहे। ऊपर फोटो पर क्लिक करके देखें VIDEO…
https://ift.tt/qx1NtQn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply