गोरखपुर में न्यू ईयर पर बुके का डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गया है। गोलघर, विजय चौक, रेती, और अन्य जगहों पर फूलों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग तरह- तरह के फूलों से बने बुके का ऑर्डर दे रहे हैं। इस समय सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग कोरियन पेपर से बने बुके हैं। ब्लैक, व्हाइट, येलो, रेड और तमाम तरह के कलर के पेपर से लोग ज्यादा बुके बनवा रहे हैं। वहीं अगर फूलों की बात करें तो आज भी रेड रोज ही मार्केट में छाया हुआ है। कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए थाईलैंड, नासिक, बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, तमिलनाडु, ऊटी और अन्य जगहों से मार्केट में न्यू ईयर के लिए खास फूल मंगाएं गए हैं। हर फूल अपने आप में कुछ न कुछ खासियत लिए हुए है। कोई सबसे महंगा है तो किसी में बेहतरीन खुशबू आकर्षित करती । डबल शेडेड फूलों को पसंद कर रहे लोग गोलघर स्थित न्यू फ्लावर कॉर्नर के ओनर शानू खान ने बताया-आजकल डलब शेडेड गुलाब को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जिसमें येलो- पिंक, व्हाइट- पिंक, ब्लू- व्हाइट शेड के गुलाब शामिल हैं। वहीं कस्टमर्स में गुलाब के अलावा बुके के लिए अलग टेस्ट देखने को भी मिल रहा है। शानू ने बताया- ओरिएंटेड लिली, आर्किड और टूलिप के फूलों से बने बुके सबसे ज्यादा महंगे हैं। इन फूलों को थाईलैंड से मंगाया जाता है। ये महीनों तक सूखते नहीं हैं और देखने में भी बेहद खूबसूरत होते। जबकि ओरिएंटेड लिली ज्यादा खुशबूदार होता है। रेड रोज की जगह कोई फूल नहीं ले सकता शानू खान ने बताया- वैसे तो बुके के लिए रेड रोज की जगह कोई फूल नहीं ले सकता है। सबसे ज्यादा डिमांड उसी की है। लेकिन आजकल लोग गैलाडिओलस, ओरिएंटेड लिली, ऑर्चिड और कार्नेशन के फूलों से भी बुके बनवा रहे हैं। दुकानदार साहिल का कहना है कि चाहे कितने भी मंहगे फूल मार्केट में आ जाएं। बुके के लिए लोग रेड रोज ही सबसे ज्यादा पसंद करते है। बिना रोज के बुके अधुरा है। भले ही उसमें अन्य फूल भी लगे हो लेकिन गुलाब जरूर रहता है। बैंगलुरु के बेबी ग्रास से बढ़ता शोभा
वहीं ज्यादातर बुके में लगे बेबी ग्रास उसकी शोभा बढ़ाता है। लोग बेबी ग्रास को भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। रेड, येलो, व्हाइट कलर के बुके का डिमांड सबसे ज्यादा है। उसमें भी सबसे ज्यादा लोग रेड रोज के बुके का डिमांड है। हार्ट शेप बुके के मिले ज्यादा ऑर्डर
शानू ने बताया कि न्यू ईयर के लिए ज्यादातर बुके रेड रोजेज हार्ट शेप में मिले हैं। इसमें बेबी ग्रास और येलो का कंबिनेशन भी देखने को मिल रहा है। इसे ज्यादातर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ही ऑर्डर कर रहे हैं। चॉकलेट बुके का भी ट्रेंड साहिल ने बताया कि आजकल बुके में चॉकलेट लगवाने का ट्रेंड भी काफी ज्यादा देखा जा रहा है। दोस्त, हसबैंड- वाईफ या फिर फैमिली के किसी मेंबर के लिए अपना प्रेम जताने वाले लोग ज्यादातर ऐसे बुके बनवाते हैं। कोई कम चॉकलेट डलवाता है तो कोई चॉकलेट की संख्या ज्यादा और फूलों की संख्या कम रखता है। कई बार एक साथ अलग- अलग तरह के चॉकलेट और कई बार एक ही तरह के चॉकलेट भी लोग डलवाते हैं। यूथ पसंद कर रहे सिंगल फूल का बुके
दुकानदारों का कहना है कि वैसे तो बंच में लोग बुके बनवाते ही है लेकिन आजकल के यूथ जो हैं वे ज्यादातर सिंगल फूल का बुके पसंद कर रहे हैं। एक साथ ज्यादा संख्या में बनवा कर ले जाते और ग्रुप के सभी दोस्तों को एक- एक करके देते हैं। लाखों की होती कमाई
शानू ने बताया कि न्यू ईयर पर हर साल 1.5 से 2 लाख तक की कमाई हो जाती है। कुछ ऑर्डर पहले से ही मिले होते हैं। ज्यादातर लोग 31 दिसंबर और 1 जनवरी को तुरंत आकर खरीद कर ले जाते हैं। उन दोनों दिनों में बिक्री सबसे ज्यादा होती है। इस बार भी उम्मीद है हर साल से अच्छा रिस्पांस मिलेगा। बुके और उसके रेट
कोरियन पेपर बुके- 1500 रुपए से शुरू
रेड रोज बंच- 350 रुपए से शुरू
डेजी, गुलडाउदी- 1000 रुपए से शुरू
डुअल सेटेड- 500 रुपए से शुरू
आर्किड- 1000 रुपए से शुरू
ओरिएंटेड लिली- 1500 रुपए से शुरू
रजनीगंधा- 300 रुपए से शुरू
नॉर्मल बुके- 200-15000 रुपए
फ्लावर बास्केट- 300 रुपए से शुरू
सिंगल बुके- 50 रुपए
https://ift.tt/79aPvdn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply