DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में नए साल पर मदिरों में उमड़ा जनसैलाब- VIDEO:गोरखनाथ-बुढ़िया माता मंदिर में पहुंचे लाखों श्रद्धालु, शाम तक लगी रही भीड़

गोरखपुर में नए साल के पहले दिन श्रद्धा और आस्था का माहौल देखने को मिला। साल की शुरुआत लोगों ने अपने आसपास के मंदिरों में पूजा-पाठ कर की। शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही। लोगों ने भगवान से सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए नए साल का स्वागत किया। पहले देखिए 3 तस्वीरें… सुबह सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। भक्तों ने गुरु गोरक्षनाथ के चरणों में मत्था टेककर नए साल की शुरुआत की। पूरे दिन मंदिर परिसर में लोगों का आना-जाना लगा रहा। श्रद्धालु परिवार और मित्रों के साथ पहुंचकर दर्शन-पूजन करते नजर आए। गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगे खिचड़ी मेले ने इस उत्साह को और भी बढ़ा दिया। दर्शन के बाद लोग मेले का आनंद लेते दिखे, जहां खासकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। झूले, खिलौने और खाने-पीने की दुकानों पर भीड़ बनी रही। वहीं शहर के गोलघर स्थित काली मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। लोगों ने मां काली की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। इसके अलावा कुसमी जंगल के बीच स्थित प्रसिद्ध बुढ़िया माता मंदिर में भी नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या पहुंची। सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो शाम तक लगातार जारी रहा। प्राकृतिक वातावरण के बीच स्थित इस मंदिर में भक्तों ने माता का आशीर्वाद लिया और पूजा-पाठ किया।


https://ift.tt/0F2Hky4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *