गोरखपुर में घर बैठे ऑनलाइन ई-कॉमर्स से मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने एक जरनल स्टोर चलाने वाले दुकानदार से करीब 13 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामले में पीड़ित की तहरीर पर थाना रामगढ़ताल में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से ठगों के नेटवर्क और लेनदेन की पड़ताल की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि एक लड़की ने व्हाटसएप मैसेज किया था, जिसके जाल में फंस गया। सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सजनापार, डुमरी निवासी हरि शंकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वर्तमान में पंचवटी नगर विवेकपुरम, तारामंडल में रहते हैं। कुछ समय पहले उनके व्हाट्सएप पर एक लड़की का मैसेज आया, जिसमें उसने ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्टोर अकाउंट खोलकर दुकान की तरह कमाई करने का प्रस्ताव दिया। बताया कि शुरुआत में उन्हें शक हुआ लेकिन युवती की ओर से अपना आधार कार्ड भेजे जाने के बाद उन्होंने उस पर भरोसा कर लिया। आरोप है कि लिंक के जरिये युवती ने उनका ई-कॉमर्स स्टोर रजिस्टर कराया। इसके बाद स्टोर पर ऑर्डर दिखने लगे, जिनके लिए पहले भुगतान करना पड़ता था। ठगों ने भरोसा दिलाया कि ऑर्डर की शिपमेंट और ग्राहकों तक डिलीवरी की जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की होगी। हरि शंकर के अनुसार, शुरुआती दौर में ऑर्डर पूरे होने पर मूल धन के साथ मुनाफा उनके वॉलेट में दिखाई देता था, जिसे बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर दिया गया। इससे उनका भरोसा और बढ़ गया। बाद में निवेश की रकम बढ़ाई गई लेकिन मुनाफे का भुगतान रोक दिया। इसी दौरान उनके एक्सिस बैंक खाते से 7,87,461.80 रुपये और पंजाब नेशनल बैंक खाते से 5,04,500 रुपये धोखे से निकाल लिए गए। इस तरह कुल करीब 12.91 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
इस संबंध में सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बैंक लेनदेन और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/g8fLj3S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply