गोरखपुर में सुकन्या सेवा संस्था की ओर से शनिवार को सिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क थैलेसीमिया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें समय पर जांच, उपचार और विशेषज्ञ मार्गदर्शन उपलब्ध कराना रहा। इसमें गोरखपुर समेत आसपास के क्षेत्रों से आए 65 बच्चों की जांच की गई। शिविर में एचपीएलसी जांच, एचएलए टाइपिंग, फेरिटिन जांच के साथ मरीजों और रक्तदाताओं का ब्लड ग्रुप टेस्ट बिना शुल्क किया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर बच्चों की स्थिति का आकलन किया गया और आगे की चिकित्सा प्रक्रिया को लेकर अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी गई। थैलेसीमिया से जुड़ी सभी जरूरी जांचें निशुल्क शिविर में प्रख्यात हेमेटोलॉजी एवं थैलेसीमिया विशेषज्ञ डॉ. राहुल भार्गव मौजूद रहे। उन्होंने अभिभावकों को थैलेसीमिया बीमारी की गंभीरता, नियमित जांच की आवश्यकता और उपलब्ध उपचार विकल्पों के बारे में बताया। साथ ही बोन मैरो ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया और उसकी उपयोगिता पर भी विस्तार से जानकारी दी। डॉ. भार्गव ने कहा कि थैलेसीमिया में देरी से जांच और अनियमित उपचार से जटिलताएं बढ़ती हैं, जबकि समय पर पहचान और सही इलाज से बच्चों का जीवन काफी हद तक सामान्य बनाया जा सकता है। उन्होंने अभिभावकों से चिकित्सकीय सलाह का नियमित पालन करने की अपील की। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए लगातार काम कर रही संस्था सुकन्या सेवा संस्था के संस्थापक एवं प्रबंधक आकाश मौर्य ने बताया कि संस्था लंबे समय से थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के हित में काम कर रही है। संस्था का प्रयास है कि जरूरतमंद बच्चों को समय पर जांच, सही जानकारी और उपचार मिल सके। भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आकाश मौर्य ने कहा कि सुकन्या सेवा संस्था आगे भी इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करती रहेगी, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकें। शिविर के सफल आयोजन में सिटी हॉस्पिटल प्रबंधन, चिकित्सकों, संस्था के स्वयंसेवकों और समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संस्था की ओर से सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
https://ift.tt/3ZXzcDM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply