गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र के जटाशंकर चौराहा के पास एक थार गाड़ी को रोक कर लोग हंगामा करने लगे। लोगों का आरोप था कि तेज रफ्तार में चल रही थार गाड़ी ने कई लोगों को टक्कर मारी। इसी बीच सूचना पर धर्मशाला चौकी की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने थार गाड़ी चालक और शिकायत कर्ता को शांत कराया। सभी को धर्मशाला पुलिस चौकी लेकर गए। वहां पर बातचीत के बाद लोगों का गुस्सा शांत हो गया। किसी ने काेई तहरीर नहीं दी। इसके बाद थार गाड़ी छोड़ दी गई। साथ ही थार गाड़ी चलाने वाले युवक का चेतावनी दी गई। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह करीब 7 बजे एक थार गाड़ी सूर्यकुंड से तेज रफ्तार में निकली। कुछ इसके बाद जटाशंकर के पास कुछ लोगों ने गाड़ी रुकवा ली। लोगों का आरोप था कि थार ने उन्हें टक्कर मारी है। इसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर तत्काल गोरखनाथ थाने के धर्मशाला चौकी की पुलिस पहुंच गई। इसके बाद बातचीत कर दोनों पक्षों को शांत कराया गया। इस मामले में गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया कि कुछ लोगों ने शिकायत की थी।किसी को चोट नहीं आई थी। बातचीत के बाद किसी ने कोई तहरीर नहीं दी। इसके बाद गाड़ी चालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
https://ift.tt/bGX4TtC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply