गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के एक ढाबा पर जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। यहां मनबढ़ों ने ढाबा मालिक और कर्मचारी को लाठी, डंडे से दौड़ाकर पीटा। ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। इसमें एक आरोपी कहते दिख रहा है कि थाना-चौकी पर कॉल करके देख लो कोई मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। इसके बाद वह ढाबा मालिक पर हमला कर देता है। घटना के बाद ढाबा मालिक अनुज श्रीवास्तव ने 31 दिसंबर को एम्स थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर भोला विश्वकर्मा, रामकेश और दो अज्ञात के युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। अब विस्तार से जानें पूरा मामला बस्ती जिले के रहने वाले अनुज श्रीवास्तव एम्स थाना क्षेत्र के माड़ापार में यार फैमिली ढाबा चलाते हैं। अनुज ने बताया कि 30 दिसंबर 2025 की रात 8:15 बजे मेरे ढाबे पर भोला विश्वकर्मा, रामकेश के साथ 2 अज्ञात युवक आए। जो मुंह पर गमछा लपेटे हुए थे। मेरे कर्मचारी राजीव जायसवाल से ये लोग कहासुनी करने लगे। मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की। तब वे मुझे व मेरे कर्मचारी को रॉड और डंडे से मारने पीटने लगे। दोनों ही लोगों को हमले में काफी चोट आई है। मारपीट के बाद ढाबे पर लगा टेबल, कुर्सी और पंखा भी आरोपियों ने लाठी, डंडे से मारकर तोड़ दिया। आरोपियों ने धमकी दी कि तुम लोग ढाबा बंद करके चले जाओ, वरना जान से मार दिए जाओगे। ढाबा मालिक ने कहा कि हाईवे पर कारोबार करना मुश्किल है। इस घटना के बाद सभी लोग दहशत में हैं। एम्स थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा का कहना है कि घटना के बाद तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/a1B0HKD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply