DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में डॉ. भीमराव आंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि:समानता-न्याय के संदेश को दोहराया, बाबा साहेब के आदर्शों पर हुआ मंथन

गोरखपुर में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा महानगर ने अंबेडकर चौराहे पर उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबा साहेब के विचारों, दूरदृष्टि और सामाजिक समरसता के संदेश पर विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि आंबेडकर के सिद्धांत आज भी भारतीय लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की दिशा तय करते हैं। अधिकारों को अवसरों में बदलने का दिखाया रास्ता
महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने समानता, स्वतंत्रता और बंधुता के विचारों से भारतीय समाज को नई दिशा दी। उनका जीवन कमजोर, दलित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित रहा। संविधान निर्माण के दौरान की गई उनकी दूरदर्शी पहल ने भारत को लोकतंत्र की मजबूत नींव दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब के सम्मान से जुड़ी कई योजनाओं को धरातल पर लाया गया है, जिससे वंचित वर्ग को वास्तविक लाभ मिला है। बाबा साहेब हर संघर्षशील भारतीय के प्रेरणास्रोत
प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों, पिछड़ों, वंचितों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा को जीवनभर अपना मिशन बनाए रखा। संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने आधुनिक भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की मजबूत रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की सोच भविष्यवादी, न्यायसंगत और सबको साथ लेकर चलने वाली थी। यही कारण है कि वे हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं। बाबा साहेब अंत्योदय- लोककल्याण के प्रतीक
महानगर मीडिया प्रभारी इं. बृजमोहन ने कहा कि बाबा साहेब समाज में समता, न्याय और बंधुता पर आधारित भारत के निर्माता थे। उन्होंने जीवनभर जातिवाद और भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया। उनका तर्कप्रधान, संयमित और सदाचारी जीवन उन्हें भगवान बुद्ध के सिद्धांतों का अनुपालक बनाता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की विचारधारा आज भी समाज सुधार की सबसे मजबूत प्रेरणा है। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग रहे मौजूद
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व पार्षद दशरथ प्रसाद, पार्षद सतीश चंद्र, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पासवान, क्षेत्रीय मंत्री सुशीता पासवान, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकर, महिला मोर्चा मंत्री एडवोकेट पूजा गुप्ता, एडवोकेट बलजीत, पूर्व महामंत्री शक्ति प्रसाद, एडवोकेट ब्रिजेश चंद्र, एडवोकेट सुनील गुप्ता, एडवोकेट संजू भारती, एडवोकेट संजीव यादव, एडवोकेट शैलेश, उपाध्यक्ष महेंद्र गौतम, मंडल अध्यक्ष रिंकू भारती, दयानंद भारती, संतोष कुमार, सुधाकर भारती सहित बड़ी संख्या में बाबा साहेब के अनुयायी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/J7wyIuA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *