गोरखपुर में कड़ाके की ठंड और लगातार पड़ रहे घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। DM के आदेश पर कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। जारी आदेश के अनुसार अब सभी विद्यालय और कोचिंग संस्थान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित होंगे। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। सभी बोर्डों के स्कूल और कोचिंग शामिल यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद, CBSE, ICSE, UP बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, मदरसा बोर्ड सहित सभी मान्यता प्राप्त बोर्डों के स्कूलों और सभी कोचिंग संस्थानों पर लागू होगा। जिला प्रशासन का कहना है कि सुबह के समय अत्यधिक ठंड और घने कोहरे के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। इसी वजह से समय में बदलाव का निर्णय लिया गया है। आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई
DM दीपक मीणा ने स्कूल प्रबंधन और कोचिंग संचालकों को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। आदेश की अनदेखी करने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को तय समय के अनुसार ही स्कूल भेजें और ठंड से बचाव के जरूरी इंतजाम जरूर करें।
https://ift.tt/PVKfMoF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply