गोरखपुर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। टेनिस बाल सर्कल क्रिकेट लीग 2025 का दूसरा सीजन कल यानी बुधवार से 2 दिसंबर तक प्रकाश क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन के तहत होने वाला यह टूर्नामेंट अपनी भव्यता, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की उपस्थिति और विशाल पुरस्कार राशि के कारण प्रदेश की सबसे बड़ी लीग मानी जाती है। इस लीग की विजेता टीम को 16 लाख रुपए, उपविजेता टीम को 12 लाख रुपए, तीसरे स्थान की टीम को 4 लाख रुपए और चौथे स्थान की टीम को 3 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। लीग के एंबेसडर सांसद रवि किशन शुक्ला हैं, जो इस आयोजन को और भी खास बना रहे हैं। उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए शानदार पुरस्कार
टूर्नामेंट में बेस्ट बालर, बेस्ट बैट्समैन और प्लेयर ऑफ द सीरीज को आकर्षक बाइक से सम्मानित किया जाएगा। हर मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाएगा। सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर होगा, जिससे देश और विदेश के क्रिकेट प्रेमी रोमांचक मुकाबलों का आनंद ले सकेंगे। लीग में भाग लेने वाली टीमें और उनके दमदार खिलाड़ी
इस सीजन में देशभर की 12 प्रमुख टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें गोरखपुर थलैवास, लखनऊ वुल्ट्स, गाजियाबाद वारियर्स, अयोध्या किंग्स, काशी गंजेस, तमिल टाइगर्स, पूर्वांचल पैंथर्स, राजस्थान वैम्पायर इनविन्सिबल्स, टाइगर 11 बुल्स, नोएडा रेड डेविल्स, ओडिशा अयोध्या गुजरात और दिल्ली डायनामोज शामिल हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे और रोमांचक मुकाबलों के लिए तैयार हैं। आयोजन में लगभग 225 समिति सदस्य और स्थानीय विधायक गणेश चंद्र चौहान, मनीष सिंह और इमरान लारी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। लीग के सभी मुकाबले प्रकाश क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे, जहां दर्शकों के लिए सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया गया है।
https://ift.tt/i37M4Dq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply