गोरखपुर में टाउन हॉल के पास तिब्बत मार्केट के बाहर छत्तीसगढ़ की गुड़ियों से सजी दुकान हर किसी ध्यान आकर्षित कर रही है। छोटी- बड़ी हर साइज में सजी इन गुड़ियों की खूबसूरती देखते बन रही है। उधर से गुजरने वाले अधिकतर लोग वहां रुक कर उसे जरूर देख और खरीद रहे हैं। इतना ही नहीं इस खूबसूरती को अपने फोन में फोटो और वीडियो के माध्यम से कैद भी कर रहे हैं। दुल्हन की जैसी सजी
इन गुड़ियों को रंग- बिरंगे कपड़ों में दुल्हन की तरह सजाया गया है। साथ ही सुंदर गहने आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इनकी लंबाई लगभग आधे फिट से एक फिट के आसपास की है। किसी को लाल जोड़े तो किसी तो खूबसूरत साड़ी में तैयार किया गया है। नेट की घूंघट में चांद सी नजर आ रही। आते-जाते लोग इस खूबसूरती को अपने फोन में फोटो और वीडियो के माध्यम से कैद भी कर रहे हैं। खरीदार श्वेता ने बताया- मैं तो तिब्बत मार्केट में आई थी। उससे पहले ही बाहर इस दुकान पर नजर पड़ी। बहुत सुंदर डॉल हैं। मैंने अपनी भतीजी के लिया है। मेरे घर में और भी छोटे बच्चे हैं, उनके लिए भी आकर ले जाऊंगी। शादियों में देने के लिए भी खरीद रहे लोग
दुकानदार ने बताया- यह डॉल इतनी सुंदर हैं कि घर में डेकोरेशन से लेकर छोटे बच्चों के खेलने और गिफ्ट देने के काम आ रही है। लोग हर उद्देश्य से इसे खरीद कर ले जा रहे हैं। डॉल खरीदने वाली सुनीता ने बताया- मेरी बेटी की शादी है। उसकी विदाई पर बाकी सामानों के साथ इसे भेजूंगी। काफी खूबसूरत है। इसे घर में भी सजाया जा सकता है। बच्चे खेल भी सकते हैं। 150 से 450 रुपए है रेट
दुकानदार ने बताया- साइज और सजावट के हिसाब से सबका रेट अलग- अलग है। सबसे छोटी गुड़िया 150 रुपए की है जबकि सबसे बड़ी 450 रुपए में है।
https://ift.tt/s5SOGD2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply