गोरखपुर में प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव ‘क्रिसमस’ का त्यौहार गुरुवार को बेहद भव्य और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शास्त्री चौक स्थित क्राइस्ट चर्च सुबह से ही रोशनी और खुशियों से सराबोर नजर आया। यहां प्रार्थना करने और मेले का आनंद लेने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और शहरवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा। हर तरफ लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला। किसी ने झूलों का आनंद लिया तो तमाम लोगों ने जमकर सेल्फी और फोटो खिंचवाईं। खास बात यह है कि उत्सव के मौके पर हर धर्म के लोग चर्च में प्रार्थना के लिए पहुंचे। सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र प्रभु यीशु मसीह का भव्य झांकी रही। लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी।
https://ift.tt/Jz5LSyV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply