DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में गुरु गोविंद सिंह जयंती पर रक्तदान:रेडक्रॉस सोसाइटी ने शिविर आयोजित किया, महिलाओं-शिक्षकों की रही सक्रिय भागीदारी

गोरखपुर में गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना और समाज में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम रेडक्रॉस के रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा के संयोजन में संपन्न हुआ। यह रक्तदान शिविर रेडक्रॉस के प्रादेशिक सभापति ब्रजेश पाठक एवं महासचिव रामानंद कटियार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उनके दिशा-निर्देशों के अनुरूप शिविर में सभी आवश्यक स्वास्थ्य मानकों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया, जिससे रक्तदाताओं को सुरक्षित और सहज वातावरण मिल सके। 13 महादानियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
शिविर में रेडक्रॉस के सम्मानित सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह, शिक्षक उमेश चंद्र शुक्ला, शिक्षक शिखा पांडे, डॉक्टर नीति पांडे, सीमा सरोज, रमेश मणि त्रिपाठी, मुकेश कुमार, प्रेम चंद वर्मा, विपुल गुप्ता, आकाश जयसवाल, रोहित शुक्ला, अनवर अली और हरिराम धर दूबे ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। कुल 13 महादानियों के रक्तदान से ब्लड बैंक में रक्त संग्रह बढ़ा, जिससे गंभीर रोगियों और आपात स्थितियों में भर्ती मरीजों को लाभ मिलेगा। शिविर में महिलाओं और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही। आयोजकों ने इसे समाज के अन्य वर्गों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। रेडक्रॉस का मानना है कि जब महिलाएं और शिक्षण क्षेत्र से जुड़े लोग आगे आकर रक्तदान करते हैं, तो इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा मिलता है। ब्लड बैंक और रेडक्रॉस टीम का सराहनीय सहयोग
शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. प्रशांत अस्थाना, रेडक्रॉस के सचिव अजय प्रताप सिंह, नागेंद्र सिंह मुन्ना, डॉ. संतोष नायक, सत्येंद्र सिंह (एडवोकेट), पुष्पलता सिंह, पुष्पराज दूबे, पंकज पाण्डेय, अनन्त कुमार त्रिपाठी, आदित्य निगम सहित ब्लड बैंक स्टाफ गीता यादव, नीलम सिंह, संजय कुमार मिश्रा और संजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम ने पंजीकरण से लेकर रक्त संग्रह और देखभाल तक की पूरी व्यवस्था संभाली। महिलाओं को अधिक संख्या में रक्तदान की अपील
रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा ने महिलाओं द्वारा किए गए रक्तदान को सुखद और प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि महिलाओं को आगे आकर अधिक संख्या में रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमित और स्वैच्छिक रक्तदान से ही आपात स्थितियों में रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है और कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर आयोजित यह शिविर समाजसेवा और मानवता के संदेश के साथ संपन्न हुआ। रेडक्रॉस पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में भी ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके और समाज में स्वैच्छिक रक्तदान की संस्कृति को मजबूत किया जा सके।


https://ift.tt/t98ea4F

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *