गोरखपुर में रविवार की सुबह सड़कों पर शनिवार की तुलना में कोहरा कम देखने को मिला। हालांकि, हवा में नमी होने के कारण ओस की हल्की बूंदें गिरती नजर आईं। कोहरा कम होने से लोग बाहर निकलते हुए दिखाई दिए, लेकिन ठंडी हवा ने गलन और ठिठुरन का एहसास जरूर कराया। गोरखपुर मुंशी प्रेमचंद पार्क में लोग टहलने और योगा करेंगे पहुँच रहे लोगों ने बताया कि ठंडी से बचने के लिए टहलना कारगर साबित होता है ठंड से बचने के लिए लोग अलाव के पास बैठे नजर आए। शनिवार को पूरे दिन ठंडी हवा चलती रही, जिससे गलन बनी रही और लोगों को काफी परेशानी हुई। रविवार को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. कैलाश पाण्डेय के अनुसार गोरखपुर में 31 दिसंबर तक मौसम इसी तरह बना रह सकता है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी और गलन के साथ ठिठुरन भी ज्यादा महसूस होगी।
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। विभाग का कहना है कि लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें, अलाव का सहारा लें और बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर जाएं। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को गोरखपुर का अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इसके साथ ही 31 दिसंबर तक घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है।
दैनिक भास्कर से बातचीत में स्थानीय लोगों ने बताया कि कोहरा पहले से कम है, लेकिन ठंड और गलन बढ़ गई है। कोहरा कम होने से सड़कों पर चलना आसान हो गया है और हादसों का खतरा भी कम रहता है। लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मौसम से थोड़ी राहत मिलेगी, हालांकि ठंड अभी बनी रहने वाली है। कोहरे से गोरखपुर में ट्रेन की स्थिति:
* गोरखधाम एक्सप्रेस 12555: 12 घंटे से अधिक देरी
* 02570 नई दिल्ली–दरभंगा स्पेशल: लगभग 18 घंटे देरी
* गोमती नगर–बेंगलूरू स्पेशल: 8 घंटे से अधिक देरी
* 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस: 8 घंटे से अधिक देरी
* 15566 वैशाली एक्सप्रेस: लगभग 5 घंटे देरी
* 04653 न्यू जलपाईगुड़ी–अमृतसर स्पेशल: लगभग 4 घंटे देरी
* बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: लगभग 4 घंटे देरी
कुल 20 से अधिक ट्रेनें देरी से पहुंचीं। कोहरे से गोरखपुर में एयरपोर्ट की स्थिति: • इंडिगो – गोरखपुर से कोलकाता
तय समय 3:50 बजे → रवाना 4:46 बजे
करीब 56 मिनट की देरी • इंडिगो – गोरखपुर से मुंबई
तय समय 4:00 बजे → रवाना 8:16 बजे
करीब 4 घंटे 16 मिनट की देरी • स्पाइसजेट – गोरखपुर से मुंबई
तय समय शाम 7:00 बजे → रवाना 7:47 बजे
करीब 47 मिनट की देरी • इंडिगो – मुंबई से गोरखपुर
तय समय 3:20 बजे → लैंड 7:21 बजे
करीब 4 घंटे 1 मिनट की देरी खराब मौसम के कारण गोरखपुर एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित रहा
https://ift.tt/Ky9mYt4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply