गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित महंत दिग्विजयनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी पुरुष बास्केटबाल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। तीन दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों के बाद, बास्केटबॉल का खिताब गोरखपुर ने अपने नाम किया, जबकि वॉलीबॉल में प्रयागराज छात्रावास की टीम चैम्पियन बनी। बास्केटबॉल में गोरखपुर का दबदबा
महंत दिग्विजयनाथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में गोरखपुर ने अपनी प्रतिद्वंद्वी लखनऊ को 72-58 अंकों के बड़े अंतर से हराकर खिताब जीता। सेमीफाइनल में गोरखपुर ने वाराणसी को 100-80 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में वाराणसी ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद को 61-57 अंकों से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। वॉलीबॉल में प्रयागराज ने दर्ज की शानदार जीत महंत अवेद्यनाथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्रयागराज छात्रावास और देवरिया छात्रावास के बीच खेला गया, जिसमें प्रयागराज छात्रावास ने सीधे सेटों में 25-19, 25-20, 27-25 के स्कोर से देवरिया छात्रावास को शिकस्त देकर चैंपियन का गौरव प्राप्त किया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में प्रयागराज ने आजमगढ़ छात्रावास को हराया था। वहीं तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में महाराणा प्रताप एकेडमी ने आजमगढ़ छात्रावास को 29-27, 28-27, 27-25 के करीबी अंतर से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को मेडल देकर किया सम्मानित
समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय पहलवान और जिला कुश्ती संघ गोरखपुर के अध्यक्ष दिनेश सिंह थे। उन्होंने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल और ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया। सीएम योगी करेंगे सम्मानित बास्केटबॉल और वॉलीबॉल दोनों प्रतियोगिता की विजेता टीमों को 75,000/- रुपये प्रत्येक, उप-विजेता टीमों को 50,000/- रुपये प्रत्येक, और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को 30,000/- रुपये प्रत्येक का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी। यह सम्मान राशि 10 दिसंबर 2025 को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथों से दिया जाएगा। एम.पी.आई.सी. के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जाने-माने उद्घोषक श्री भगवान सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजन्म सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद ने की।
https://ift.tt/I3FeHAd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply