DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में कोडिनयुक्त कफ सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई:दो दुकानों का लाइसेंस निरस्त; 5 का निलंबित, 7 को नोटिस

गोरखपुर में कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ ही अन्य नशीली दवाओं का हिसाब-किताब सही न मिलने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दवा मंडी भलोटिया मार्केट में संचालित दो दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। ये दुकानें गुप्ता मेडिकल एजेंसी व मेडिकल हॉल के नाम से संचालित हैं। यह कार्रवाई पिछले दिनों हुई जांच के बाद ड्रग इंसपेक्टर की रिपोर्ट पर की गई है।
इस रिपोर्ट के आधार पर 5 दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया है जबकि एम्स व बीआरडी मेडिकल कालेज के पास दवा की 7 दुकानों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। 18 नवंबर को ट्रांसपोर्ट नंगर स्थित कुशल फार्मा पर छापा मारा गया था। यहां कोडिनयुक्त कफ सिरप व ट्रामाडॉल एवं नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली अन्य दवाइयों का लेखा-जोखा देखा गया था। यहां दवा की आपूर्ति लखनऊ से की गई थी। जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि इस दुकान से पशुपति बाजार भलोटिया के गुप्ता मेडिकल एजेंसी व गुप्ता मेडिकल हॉल को भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सिरप व अन्य दवाओं की आपूर्ति की गई थी। इसके बाद इन दोनों दुकानों की जांच की गई।
ड्रग इंसपेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि दो दुकानों से बिक्री का रिकार्ड नहीं मिला है। उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। 5 के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। उनकी जांच चल रही है। 7 अन्य दुकानों पर भी कुछ कमियां मिली थीं। उन्हें नोटिस जारी किया गया है। किसको दवा बेची, नहीं बता सके इन दुकानों पर दवा की आपूर्ति हुई थी लेकिन बेचा किसको गया, इसका कोई रिकार्ड नहीं मिल सका। इसके बाद सहायक औषधि आयुक्त ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं दिया गया। जिसके बाद इन दुकानों का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। इन दोनों दुकानों से अंत में बेची गई दवाओं के बिल का लेखा-जोखा भी जब्त कर लिया गया है। इसकी निगरानी के लिए पुलिस को लिखा गया है। इन दुकानों के लाइसेंस निलंबित हुए
भलोटिया मार्केट स्थित खाटू श्याम फार्मा, आशीष फार्मा, आशीष ट्रेडर्स सहित 5 दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। यहां जांच के दौरान नशे में प्रयोग की जाने वाली दवाएं तो नहीं मिली हैं लेकिन पहले यहां भी खरीद-बिक्री की गई थी। इसके साथ ही मेडिकल कालेज के पास स्थित न्यू सुभाष मेडिकल स्टोर, न्यू भारत मेडिकल स्टोर और एम्स के पास स्थित एक्स आर्मी मेडिकल स्टोर, श्री गणेश मेडिकल स्टोर, गुप्ता मेडिकल स्टोर, ओम मेडिकल स्टोर व मां गायत्री मेडिकल स्टोर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


https://ift.tt/iyfCFKA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *