गोरखपुर में लेनदेन के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। दोस्तों ने पहले कुल्हाड़ी से गला काटा और फिर कार से 50Km दूर महाराजगंज जिले में सिर और धड़ को अलग-अलग जगह पर फेंक दिया। पुलिस ने सोमवार शाम युवक के शव को महराजगंज जिले से बरामद किया। हिरासत में लिए गए दो आरोपियों से तिवारीपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। 26 नवंबर को लापता हुआ था अंबुज
संतोष मणि त्रिपाठी उर्फ प्रकाशेंदु तिवारीपुर के सूर्यविहार कालोनी में पत्नी, बेटी और बेटे के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया- 26 नवंबर को बेटा अंबुज (20) घर में था तभी एक एर्टिगा कार आई। उसमें उसका दोस्त आयुष बैठा था। जब मैंने बेटे से पूछा कहां जा रहे हो तो उसने कहा- एक हल्दी कार्यक्रम में जा रहा हूं। इसके बाद बेटा घर से चला गया। शाम तक नहीं लौटा तो हमें लगा कि आ जाएगा। लेकिन देर रात कॉल की तो फोन स्विच ऑफ था। अगले दिन यानी 27 नवंबर को भी जब बेटा नहीं लौटा तो मुझे घबराहट होने लगी। पत्नी और बेटी भी रोने लगे। मैंने रिश्तेदारों में भी फोन करके पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद 28 नवंबर को तिवारीपुर थाने में मैंने गुमशुदगी दर्ज कराई। साथ ही IGRS पर भी शिकायत की। 29 नवंबर को पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू की। मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाए। इसके अलावा आसपास के करीब 50 से अधिक CCTV फुटेज देखे। साथ ही उस दिन अंबुज के साथ जाने वाले आयुष के घर पुलिस और अंबुज के पिता संतोष मणि पहुंचे। यहां आयुष ने बताया- उसकी हल्दी कार्यक्रम में मारपीट हुई थी लेकिन फिर पता नहीं अंबुज कहां चला गया। पुलिस ने शक होने पर आयुष को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ तो आयुष ने रुपए के विवाद में हत्या करने की बात स्वीकार की। आयुष ने पूछताछ में बताया कि हल्दी कार्यक्रम से निकलने के बाद दोस्तों ने दारू पार्टी की, जिसके दौरान रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हुआ। यह कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई और कुल्हाड़ी से अंबुज का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद 50Km फेंक दिया शव आयुष ने बताया- हत्या के बाद अंबुज के शव को 50 किलोमीटर दूर महाराजगंज जिले में ले गए। यहां भैंसा- पिपरा खादर मार्ग पर देवरिया शाखा पर अंबुज का सिर फेंक दिया। इसके बाद 10 किलोमीटर दूर जाकर श्यामदेउरवा क्षेत्र में नहर किनारे धड़ फेंक दिया गया। पुलिस ने युवकों की निशानदेही पर अंबुज के सिर और धड़ को बरामद किया। सूचना पर महाराजगंज पुलिस भी पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटनास्थल के पास मिला आरोपियों का मोबाइल लोकेशन आरोपियों के मोबाइल फोन का लोकेशन भी घटनास्थल के पास मिला था। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि दोस्त ने युवक का शव महराजगंज से बरामद कराया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। तिवारीपुर पुलिस ने गुमशुदगी के मुकदमे में हत्या, अपहरण, सबूत नष्ट करने और षड्यंत्र की धारा बढ़ा दी है। घटना में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश चल रही है। ——————————
ये खबर भी पढ़ें…
शामली में बावरिया गिरोह का सरगना एनकाउंटर में ढेर; पुलिस ने घेरा तो कार्बाइन से अंधाधुंध फायरिंग की यूपी के शामली में पुलिस ने बावरिया गिरोह के सरगना मिथुन बावरिया को एनकाउंटर में मार गिराया। मिथुन पर 25 से ज्यादा मुकदमे थे, वह शामली के अलाऊदीनपुर का रहने वाला था। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मिथुन पश्चिम यूपी के साथ ही दक्षिण भारत में भी नाम बदलकर क्राइम करता था। उसके खिलाफ 25 मुकदमे दर्ज थे। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/ZKyWRFe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply