गोरखपुर के बड़े कारोबारी और उनसे जुड़े सहयोगियों के विभिन्न ठिकानों पर आयकर की कई टीमों ने मंगलवार की सुबह एक साथ छापा मारा है। देवरिया और कुशीनगर में भी कारोबारी के ठिकानों पर टीमें पहुंची हैं। टीम लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, प्रयागराज से पहुंची है। मेडिकल रोड स्थित एक ऑटोमोबाइल के शो रूम पर वाराणसी जिले के नंबर की गाड़ियों से टीम के आधा दर्जन सदस्य पहुंचे हैं। इसके साथ ही कारोबारी के स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित आवास पर भी टीमें पहुंची हैं। वहीं गोलघर स्थित एक शापिंग कॉम्पलेक्स के बाहर भी टीमें पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि कारोबारी के चार्टर्ड एकाउंटेंट का कार्यालय यहां हैं। इसके साथ ही बरगदवां क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भी टीम के पहुंचने की चर्चा है।
https://ift.tt/wYtp8uj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply