गोरखपुर एयरपोर्ट ने इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स को लेकर यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्पष्ट किया कि कल यानी शुक्रवार से इंडिगो की सभी उड़ानें अपने निर्धारित समय पर संचालित होंगी और किसी भी उड़ान को कैंसिल करने की स्थिति नहीं है। प्रबंधक ने कहा कि कल इंडिगो का पूरा फ्लाइट शेड्यूल सामान्य रहेगा। लगभग समय पर रहीं आज की फ्लाइट्स
एयरपोर्ट के अनुसार आज इंडिगो की दो फ्लाइट्स को छोड़कर सभी उड़ानें समय पर रवाना और आगमन हुईं। सुबह से शाम तक फ्लाइट्स का संचालन बिना किसी बड़ी तकनीकी बाधा के पूरा हुआ। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि फ्लाइट ऑपरेशंस लगातार मॉनिटर किए गए और यात्रियों को समय पर सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। हाल ही में कुछ यात्रियों ने सामान (लगेज) को लेकर चिंता जताई थी, जिस पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार गोरखपुर से यात्रा करने वाले किसी भी यात्री का सामान इंडिगो में नहीं छूटा है। सभी बैग निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार स्कैन, टैग और डिस्पैच किए गए तथा सुरक्षित रूप से अपने गंतव्यों तक पहुंचा दिए गए हैं। एयरपोर्ट ने कहा कि लगेज प्रबंधन प्रणाली में कोई त्रुटि नहीं पाई गई। यात्रियों की सुविधा के लिए अपील
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति इंडिगो के मैसेज, कॉल या मोबाइल ऐप के माध्यम से अवश्य जांचें। इससे किसी भी अद्यतन जानकारी को यात्रा से पहले प्राप्त किया जा सकेगा। साथ ही यात्रियों से सुरक्षा जांच और बोर्डिंग प्रक्रियाओं में सहयोग बनाए रखने की अपील की गई है, ताकि एयरपोर्ट पर भीड़ प्रबंधन और संचालन सुचारू रूप से जारी रह सके। एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उड़ान संचालन से संबंधित हर जानकारी की नियमित समीक्षा की जा रही है और कोई भी बदलाव होने पर तुरंत सूचना जारी की जाएगी। एयरलाइन और एयरपोर्ट स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि वे यात्रियों को बिना किसी परेशानी के सेवाएं उपलब्ध कराएं।
https://ift.tt/FlMG7XU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply