गोरखपुर के सिविल लाइंस स्थित द पिलर्स पब्लिक स्कूल का सिल्वर जुबली बड़े ही ग्रांड तरीके से मनाया जाएगा। 12 दिसंबर को स्कूल ग्राउंड में भव्य एनुअल फंक्शन का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। इस प्रोग्राम में स्कूल के प्लेवे से लेकर 12 वीं तक के लगभग 550 बच्चे पार्टिसिपेट करने वाले हैं। इस दौरान बहुत से कल्चरल प्रोग्राम, डिवाइन वेलकम, नाटक और तमाम तरह की बच्चों की एक्टिविटी करवाई जाएगी। कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन चीफ गेस्ट प्रोग्राम में बच्चे बॉलीवुड, कल्चरल, पेट्रियोटिक और अन्य गाने पर थिरकेंगे। साथ ही अन्य एक्टिविटी के साथ दर्शकों को एंटरटेन करेंगे। प्रोग्राम शाम 5 बजे से शुरू होगा । इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डीडीयू की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन और गोरखपुर के सांसद और एक्टर रवि किशन मौजूद रहेंगे। सेलिब्रेशन के साथ भावुकता का पल स्कूल की प्रिंसिपल उषा बतरिया का कहना है कि हमारा पूरा विद्यालय परिवार इस आयोजन के लिए उत्सुक है। तैयारियां जोरो- शोरो से चल रही है। स्कूल का 25 साल पूरा होना, हमारे लिए यह पल सेलिब्रेशन के साथ- साथ भावुकता का भी है। इस अवसर पर हम बच्चों के अचीवमेंट और टैलेंट को रोमाचंक ढंग से दर्शाने की कोशिश कर रह रहे हैं। साथ ही बेहतरीन 25 साल पूरे होने जिन भी लोगों के योगदान रहे हैं उनका भी सम्म्मान किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि जिस तरह हम सिल्वर जुबली सेलिब्रेट कर रहे हैं, वैसे ही आने वाले वर्षों में गोल्डन और प्लेटिनम जुबली नहीं सेलिब्रेट करेंगे। हमारे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हर सेक्टर में देश की विकास में योगदान दे हैं। यह योगदान बढ़ता ही जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ग्रांड सेलिब्रेशन के लिए हमारे स्कूल के सभी बच्चे, टीचर्स और स्टाफ काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। खास बात ये हैं कि गार्डियन में उतने ही एक्टिव हैं। सभी इस आयोजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उम्मीद है जैसा सोचा है उससे भी बेहतर आयोजन कर पाएंगे।
https://ift.tt/dre9RKl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply