गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के हरैया गांव में रविवार की देर रात में बारात के दौरान रोड लाइट में करंट उतर आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। चौरी चौरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर गांव निवासी राममिलन निषाद के घर से झंगहा के हरैया गांव में गोबरी निषाद के यहां बारात पहुंची थी। बारात में दूल्हे के रथ पर रोड लाइट लगाई गई थी। इसी दौरान 11,000 वोल्ट की लाइन की तार के रोड लाइट से छूआ गया, जिसके चलते लाइट में करंट उतर आया। करंट की चपेट में कुल 10 लोग आ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग झुलसकर घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/l7Nhjda
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply