गोरखपुर के गीता वाटिका स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल की ओर से स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर ओरल हेल्थ अवेयरनेस और स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्तर पूर्व रेलवे स्थित इलेक्ट्रिकल लोको शेड में किया गया। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों में मुख (ओरल) स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई साथ ही ओरल कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान करना और समय रहते जांच व इलाज के लिए प्रेरित किया गया। तंबाकू, गुटखा, पान-मसाला, धूम्रपान ओरल कैंसर के कारण इस प्रोग्राम में डॉ. सी. पी. अवस्थी ने ओरल हेल्थ अवेयरनेस सेशन के दौरान ओरल कैंसर के कारण, लक्षण, बचाव और समय पर जांच के महत्व बताते हुए कहा कि तंबाकू, गुटखा, पान-मसाला और धूम्रपान मुख कैंसर के प्रमुख कारण हैं और इनसे दूरी बनाकर ही स्वस्थ जीवन संभव है। 94 कर्मचारियों की हुई ओरल हेल्थ स्क्रीनिंग वहीं कैंप के दौरान डॉ. मीनाक्षी राय और उनकी टीम ने ओरल हेल्थ की स्क्रीनिंग की, जिसमें कुल 94 कर्मचारियों की जांच की गई। स्क्रीनिंग के माध्यम से संदिग्ध मामलों की पहचान कर उन्हें आगे की जांच और परामर्श के मार्गदर्शन भी दिया गया। आयोजकों ने बताया कि इस अवसर पर उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. मोहम्मद ए. ए. खान ने भी विशेष सहयोग और योगदान दिया। साथ ही सीनियर डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अरविंद कुमार राय, अभिषेक मिश्रा, अनूप सिंह ने भी सहयोग दिया। इसके अलावा हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल की ओर से आयुष श्रीवास्तव, देवेंद्र यादव, प्रिया, रामसुंदर, अंकित सहित अन्य टीम सदस्यों ने आयोजन और समन्वय में सक्रिय भूमिका निभाई।
https://ift.tt/C80tGHV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply