गोरखपुर के सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय के खेल मैदान पर गोरखपुर फुटबॉल संघ के तत्वावधान में चल रही गोरखपुर नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। एमपी फुटबॉल क्लब ने वैलेंटाइन फुटबॉल क्लब को टाई ब्रेकर में 6-4 से पराजित कर प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह बना ली। मैच की शुरुआत से दोनों टीमों ने तेज और आक्रामक खेल दिखाया। खेल के 24वें मिनट में वैलेंटाइन फुटबॉल क्लब के कृष्णा ने शानदार मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। पहले हाफ में वैलेंटाइन का दबदबा देखने को मिला। दूसरे हाफ में एमपी क्लब की जोरदार वापसी
दूसरे हाफ में एमपी फुटबॉल क्लब ने खेल की गति बढ़ाई। 52वें मिनट में विपिन ने सटीक गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों को कई मौके मिले, लेकिन कोई भी निर्णायक गोल नहीं कर सकी। निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहने के बाद टाई ब्रेकर रूल लागू किया गया। टाई ब्रेकर में एमपी फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने बेहतर संयम और सटीकता दिखाई और मुकाबला 6-4 से अपने नाम कर लिया। मैच के निर्णायक अमरनाथ, सौरभ कुमार, फखरुद्दीन और आमिर खान रहे। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वोत्तर रेलवे के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सूरज छेत्री मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया। मैच के दौरान मैदान पर दर्शकों की अच्छी मौजूदगी रही। इस मौके पर गौतम सरकार, एनपी गौड़, उत्तम क्षेत्री, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद हारून, संजय साहनी, विकास कुमार, आमिर खान और कृष्ण कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। 25 दिसंबर के मुकाबले तय
गोरखपुर नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत 25 दिसंबर 2025 को दो मुकाबले खेले जाएंगे। दोपहर एक बजे गौतम स्पोर्टिंग और सेंट जूटस स्कूल के बीच मैच होगा, जबकि ढाई बजे चरगावा फुटबॉल क्लब और सरदार नगर फुटबॉल क्लब आमने-सामने होंगे।
https://ift.tt/9YIwtEr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply