गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में चल रही 69वीं अखिल भारतीय रेलवे वॉलीबॉल चैम्पियनशिप–2025 का फाइनल मुकाबला 2 दिसंबर को खेला गया। रोमांच से भरे इस फाइनल में उत्तर रेलवे नई दिल्ली ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे गुवाहाटी को 3–1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल में जोरदार मुकाबला फाइनल मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पहला सेट: उतार-चढ़ाव भरे खेल में उत्तर रेलवे ने 25-23 से जीत दर्ज की। दूसरा सेट: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने शानदार वापसी करते हुए यह सेट 25-19 से अपने नाम किया। तीसरा सेट: दोनों टीमों ने 1-1 अंक के लिए जमकर मेहनत की, लेकिन अंत में उत्तर रेलवे 25-21 से सेट जीतने में सफल रहा। चौथा सेट: यह सेट भी बेहद रोमांचक रहा। उत्तर रेलवे ने 25-21 से जीत हासिल कर चैम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने पूर्व रेलवे को 27-25, 25-19 और 25-13 से हराया। पुरस्कार वितरण और सम्मान फाइनल मैच के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल, नरसा के अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी तथा दर्शक उपस्थित रहे। समापन समारोह को संबोधित करते हुए उदय बोरवणकर ने कहा कि सभी टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल और अनुशासन का परिचय दिया। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए नरसा अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, महासचिव पंकज कुमार सिंह और उनकी टीम की सराहना की। 350 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा महासचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में कुल 18 टीमों के 350 से अधिक खिलाड़ी, कोच, रेफरी और आधिकारिक सदस्य शामिल हुए। सभी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर पूर्वांचल के दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे में खेल सुविधाओं का लगातार विकास हो रहा है, जिसका सकारात्मक असर खिलाड़ियों के प्रदर्शन में दिख रहा है। खिलाड़ियों और रेफरियों का उम्दा प्रदर्शन उत्तर रेलवे की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित कुमार और समीर चौधरी का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा। टीम के कोच कप्तान सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फाइनल मैच में रेफरी के रूप में शेषनाथ कुशवाहा और उपेंद्र बहादुर सिंह (पूर्वोत्तर रेलवे) तथा चीफ रेफरी कनक राज (दक्षिण रेलवे) का विशेष योगदान रहा। दर्शकों में उत्साह फाइनल मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में वॉलीबॉल प्रेमी और खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे। पूरे मैच के दौरान दर्शकों में उत्साह और जोश बना रहा। समापन समारोह में एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस तरह रोमांचक मुकाबलों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच 69वीं अखिल भारतीय रेलवे पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2025 का सफल समापन हुआ, जिसमें उत्तर रेलवे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
https://ift.tt/4MW0DXR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply