गोरखपुर में चल रही विकास परियोजनाओं का जायजा लेने के लिए रविवार को DM दीपक मीणा पूरे दिन भ्रमण पर रहे। वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ताल नदोर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। पहले निर्माण स्थल पर मिट्टी भरने का काम चल रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य में देरी नहीं होनी चाहिए। सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर काम पूरा करें। उन्होंने कहा कि यदि और कोई समस्या आती है तो उन्हें बताएं। इससे पहले DM ने रविवार को कोनी स्थित निर्माणाधीन महिला पीएसी बटालियन के आवासीय एवं अनावासीय और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के निर्माण कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा- काम को समय से और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर में वॉटर लॉगिंग की समस्या न हो इसे भी सुनिश्चित करें। मैनपावर की संख्या बढ़कर कार्यों में तेजी लाई जाए। DM ने तालनदोर स्थित निर्माणाधीन वेटरनरी कॉलेज का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। कार्यदायी संस्था को मानक के अनुसार कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन के लिए तालनदोर में बनने जा रहे अत्याधुनिक अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था ने बताया कि मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की आने वाली समस्या के लिए संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर यथाशीघ्र निस्तारित करते हुए कार्यों को आगे बढ़ाएं। DM ने तालनदोर स्थित कान्हा गौशाला तथा बृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर यथाशीघ्र गौशाला को संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्माणाधीन एकीकृत आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों को यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद DM ने स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालिका इंटर कॉलेज का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने प्रिंसिपल से अध्यापक तथा छात्राओं की संख्याओं की जानकारी ली। उन्होंने बालिकाओं से संवाद कर उनकी शैक्षणिक प्रगति, आवश्यकताओं एवं समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मूक-बधिर बालकों के राजकीय विद्यालय, मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया।
https://ift.tt/WlgT3C1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply