गोरखपुर में सोमवार को विद्युत ढांचे से जुड़े कार्यों के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग का कहना है कि यह कार्य भविष्य में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यूटिलिटी शिफ्टिंग और रिंगमैन लाइन के काम पूरे होने के बाद संबंधित क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था पहले से अधिक मजबूत होगी। दो फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य के कारण 11KV रामजानकीनगर फीडर (राप्तीनगर उपकेंद्र) और 11KV राजीवनगर फीडर (रुस्तमपुर उपकेंद्र) से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। इसके साथ ही 33/11KV विद्युत उपकेंद्र इंडस्ट्रियल स्टेट गोरखनाथ से जुड़े इलाकों में भी रिंगमैन लाइन से संबंधित तकनीकी कार्य किया जाएगा। इस वजह से यहां भी सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण इस बंदी से व्यापारिक प्रतिष्ठानों और कारखानों पर भी असर पड़ेगा।
https://ift.tt/bBmGiSV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply