गोरखपुर में भारतीय संस्कारों, सांस्कृतिक विरासत और नैतिक मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से अमृतमयी श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 27 जनवरी से 4 फरवरी तक तारामंडल क्षेत्र स्थित दिग्विजयनाथ पार्क, 9का विहार परिसर में होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजन की विस्तृत जानकारी की साझा गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में श्रीरामकथा आयोजन समिति के संयोजक एवं सहजनवां विधानसभा से विधायक प्रदीप शुक्ला, आयोजक अशोक शुक्ला और डॉ. कुमुद त्रिपाठी ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि श्रीरामकथा के माध्यम से समाज में धर्म, आस्था और नैतिक मूल्यों को मजबूती देने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजन को व्यवस्थित और सफल बनाने के लिए आयोजन मंडल, संरक्षक मंडल और स्वागत समिति का गठन किया गया है, जिसमें शहर के कई गणमान्य नागरिक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। 26 जनवरी को निकलेगी भव्य कलश- शोभा यात्रा श्रीरामकथा के शुभारंभ से एक दिन पूर्व सोमवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी। आयोजकों के अनुसार यह शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकलेगी और पूरे नगर में धार्मिक व सांस्कृतिक वातावरण का सृजन करेगी। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक राजन महाराज प्रतिदिन अपने श्रीमुख से श्रीरामकथा के विभिन्न प्रसंगों का वाचन करेंगे। आयोजकों का कहना है कि कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद, भक्ति भाव और सांस्कृतिक चेतना की अनुभूति कराई जाएगी। रामकथा के प्रमुख प्रसंगों का होगा क्रमबद्ध कथा के दौरान श्रीरामकथा महिमा, शिव-पार्वती विवाह, श्रीराम जन्मोत्सव, बाल लीला, धनुष भंग एवं सीता-राम विवाह, केवट प्रसंग, श्रीराम वनगमन यात्रा, भरत चरित्र, शबरी प्रेम, सुंदर कांड तथा श्रीराम राज्याभिषेक जैसे प्रमुख प्रसंगों का विस्तार से वर्णन किया जाएगा। प्रत्येक दिन रामकथा के अलग-अलग अध्याय श्रद्धालुओं को धर्म और भक्ति से जोड़ेंगे।
https://ift.tt/zCrdQD9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply