गोरखपुर में उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित 78वीं संतोष ट्रॉफी के लिए तीन फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में सोहेल खान, मोहम्मद अनस और मुकेश गुप्ता शामिल हैं, जो उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम की ओर से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक शारदा विश्वविद्यालय, आगरा में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में देश की शीर्ष टीमें हिस्सा लेंगी, जहां उत्तर प्रदेश टीम भी खिताब के लिए मैदान में उतरेगी। कोचिंग और तैयारी पर रहा विशेष फोकस चयनित खिलाड़ियों को फुटबॉल के उच्च स्तर तक पहुंचाने में प्रशिक्षक संतोष सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वर्तमान में ये खिलाड़ी उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम के कोच इरफान जमा खान के कुशल मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे हैं और प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश टीम के मैच कार्यक्रम उत्तर प्रदेश टीम का पहला मुकाबला 21 दिसंबर को हरियाणा के खिलाफ होगा। इसके बाद 23 दिसंबर को चंडीगढ़ और 25 दिसंबर को उत्तराखंड के विरुद्ध मैच खेले जाएंगे। गोरखपुर मंडल के खिलाड़ियों के चयन पर गोरखपुर फुटबॉल संघ के संरक्षक कैप्टन राधेश्याम सिंह, उपाध्यक्ष डेविड सीरील व उपेंद्र मणि त्रिपाठी, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी आनंद सिंह, पूर्व सचिव एन पी गौड़, सचिव हमजा खान सहित आदित्य प्रताप सिंह आगू, अभय सिंह, कृष्णकांत यादव, डॉ अमिल हयात खान, रतन सिंह और फरहान लारी ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
https://ift.tt/SOKNyaM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply