DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर-बस्ती मंडल में 22 रूटों पर बसें शुरू:मुख्यमंत्री जनता सेवा योजना से ग्रामीण यात्रियों को मिलेगी राहत

गोरखपुर में परिवहन निगम गोरखपुर–बस्ती मंडल में ग्रामीण और कस्बाई इलाकों की परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने जा रहा है। मुख्यमंत्री जनता सेवा (कम किराया) योजना के तहत मंडल के 22 रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा। इसे लेकर निगम ने रूट प्लान तैयार कर लिया है और जल्द ही इन मार्गों पर बसें दौड़ने लगेंगी। दरअसल, योजना के पहले चरण में कुल 25 बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें प्रतिदिन दो से तीन फेरे लगाएंगी, जिससे हर रूट पर कम से कम एक बस की नियमित सुविधा मिल सके। यात्रियों की जरूरत और मांग के अनुसार आगे चलकर बसों की संख्या बढ़ाने की भी तैयारी है। आठ लाख किलोमीटर चल चुकी बसों को किया जाएगा शामिल परिवहन निगम के अनुसार मुख्यमंत्री जनता सेवा योजना में वही बसें लगाई जाएंगी, जिन्होंने आठ लाख किलोमीटर का संचालन पूरा कर लिया है। इन बसों को विशेष रूप से ग्रामीण रूटों के लिए चयनित किया गया है, ताकि स्थानीय स्तर पर नियमित और किफायती सेवा दी जा सके। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत कम किराया है। मुख्यमंत्री जनता सेवा बसों में यात्रियों को सामान्य बस किराए से 20 फीसदी कम भुगतान करना होगा। इससे रोजाना सफर करने वाले ग्रामीण यात्रियों, छात्रों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा। गोरखपुर और राप्तीनगर बस स्टेशन से होगा संचालन रूट प्लान के अनुसार इन बसों का संचालन गोरखपुर और राप्तीनगर बस स्टेशन से किया जाएगा। गोला, झंगहा, पिपराइच, माल्हनपार, उरुवा, धुरियापार, बड़हलगंज, साउखोर, ददरी जैसे ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों को सीधी बस सेवा से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री जनता सेवा बसों का संचालन अधिकतम 100 किलोमीटर के दायरे में ही किया जाएगा। अंतिम फेरा पूरा होने के बाद बसें ग्रामीण क्षेत्रों में ही विश्राम करेंगी, जिससे सुबह के समय गांवों से शहर आने वाले यात्रियों को आसानी से बस उपलब्ध हो सके। ग्रामीण और सीमावर्ती जिलों तक फैले रूट इन बसों के जरिए गोरखपुर के साथ देवरिया, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर और बस्ती जिले के कई रूटों को जोड़ा जाएगा। इससे सीमावर्ती और दूरस्थ इलाकों के लोगों को जिला और तहसील मुख्यालय तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जनता सेवा बसों को खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है। इन रूटों पर लंबे समय से नियमित बस सेवा की मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। शिक्षा, रोजगार और इलाज के लिए सफर होगा आसान परिवहन निगम का मानना है कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। बेहतर बस सेवा मिलने से लोगों को शिक्षा, रोजगार, इलाज और सरकारी दफ्तरों तक पहुंचने में सहूलियत होगी। आने वाले समय में जरूरत के अनुसार अन्य रूटों को भी योजना में शामिल करने की संभावना है।


https://ift.tt/m6iB7fU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *