गोरखपुर में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित स्वर्गीय प्रकाश नारायण श्रीवास्तव स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-13 और अंडर-17 सिक्स साइड वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। फाइनल में एमपी एफसी और एमजी एफसी ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। अंडर-13 वर्ग का फाइनल अचीवर्स एफसी और एमपी एफसी के बीच खेला गया। मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने तेज खेल दिखाया। 18वें मिनट में एमपी एफसी के जर्सी नंबर 77 के खिलाड़ी रेहान ने गोल कर बढ़त दिलाई। 20वें मिनट में अचीवर्स एफसी के नबी ने गोल कर स्कोर बराबर किया। मध्यांतर के बाद रेहान ने एकल प्रयास से दूसरा गोल किया, जबकि जर्सी नंबर 56 के अरशद ने तीसरा गोल दागा। एमपी एफसी ने 3–1 से मुकाबला जीत लिया। अंडर-17 फाइनल: एमजी एफसी की सधी हुई जीत अंडर-17 वर्ग का फाइनल एमजी एफसी और वासुदेव क्लब पीपीगंज के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में एमजी एफसी के जर्सी नंबर 8 के खिलाड़ी ताहा ने निर्णायक गोल किया। पीपीगंज की टीम ने कई प्रयास किए, लेकिन गोल नहीं कर सकी। एमजी एफसी ने 1–0 से फाइनल जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। मुख्य अतिथि गोरखपुर रेल एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र और विशिष्ट अतिथि गोरखपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रितेश मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि लक्ष्मी निवास मिश्र ने कहा कि नियमित अभ्यास और लक्ष्य के प्रति समर्पण से सफलता हासिल होती है। विशिष्ट अतिथि रितेश मिश्रा ने कहा कि विद्यालय खेलों के माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व विकास की मजबूत नींव रखते हैं। कार्यक्रम में पंचायत इंटर कॉलेज परतावल, महराजगंज के प्रधानाचार्य डॉ. दीनबंधु शुक्ला और दामोदर उपाध्याय सहित विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकगण मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर ओम प्रकाश सिंह, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश मिश्रा और सुशील त्रिपाठी ने किया।
https://ift.tt/Lc2ysvN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply