गोरखपुर से कुंभ/माघ मेला में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण फैसला हुआ है। इस वर्ष पहली बार गोरखपुर से प्रयागराज के बीच सीधे रोडवेज मेला स्पेशल बस सेवा शुरू की जा रही है। बसों का संचालन 1 जनवरी से शुरू होगा और यह व्यवस्था पूरे मेले के दौरान चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगी। मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और अन्य स्नान पर्वों पर यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए रोडवेज ने बसों की फ्लीट बढ़ाने का निर्णय लिया है। 13 जनवरी के बाद संख्या बढ़कर पहुंचेगी 450 तक परिवहन निगम के दिशा-निर्देश के बाद रोडवेज प्रशासन ने फ्लीट तैयार कर ली है। प्रारंभिक चरण में 13 जनवरी तक 180 बसें चलाई जाएंगी, जिनमें 22 मुख्य रूट शामिल होंगे। 14 जनवरी से 26 जनवरी के बीच स्नान पर्वों का दबाव बढ़ेगा, इसलिए इस अवधि में बसों की संख्या बढ़ाकर 450 तक की जाएगी। स्टेशनवार रूट प्लान तैयार हो चुका है और चालकों व परिचालकों की तैनाती भी कर दी गई है, ताकि अचानक बढ़ी भीड़ में भी संचालन बाधित न हो। क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के अनुसार इस वर्ष प्रयागराज में स्नान पर्वों पर जाने वाले यात्रियों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रहने की संभावना है। इसी के चलते परिवहन विभाग ने बड़े स्तर पर बस संचालन की रणनीति लागू की है। गोरखपुर के अलावा आसपास के जिलों से भी सीधी बसें रोडवेज ने गोरखपुर को मेला परिवहन का प्रमुख केंद्र बनाया है। इसके साथ ही देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, खजनी, बांसगांव, गोला, सहजनवा, बेलघाट, सिकरीगंज सहित कई रूटों पर भी विशेष बसें चलेंगी। यात्रियों को प्रयागराज पहुंचने के लिए ट्रेन या अन्य परिवहन साधनों पर निर्भरता कम होगी और सफर भी तेज और सीधा रहेगा।
https://ift.tt/SFfJDTa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply