गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस को अब इज़्ज़तनगर (बरेली) तक बढ़ा दिया गया है। यह विस्तार रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। ट्रेन पहले गोरखपुर–लखीमपुर के बीच चलती थी, फिर इसे पीलीभीत तक बढ़ाया गया था, और अब इसे बरेली तक विस्तारित कर दिया गया है। तराई क्षेत्र के लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ गोरखपुर से लेकर पीलीभीत और बरेली तक के लोगों की यह मांग लंबे समय से थी। इस विस्तार से तराई क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर रेल संपर्क मिलेगा। -कृषि और वन उत्पादों को बड़े बाजार तक पहुंचने में आसानी -लोगों की रोज़मर्रा की यात्रा में बड़ी सुविधा -पर्यटन को बढ़ावा -रोजगार के नए अवसर -क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में तेजी
उत्तर प्रदेश में रेलवे का तेज विकास -कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि 2014 के बाद से उत्तर प्रदेश में रेलवे बुनियादी ढांचे में बड़ा बदलाव आया है। -राज्य में 5,272 किलोमीटर नए ट्रैक बनाए जा चुके हैं -पूरे प्रदेश का 100% विद्युतीकरण पूरा -1,660 फ्लाईओवर और रोड अंडरब्रिज बने -स्टेशनों पर 154 लिफ्ट और 156 एस्केलेटर लगाए गए -771 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध
इसके साथ ही वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 34 वंदे भारत और 26 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा बजट -रेलवे के बजट में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है। -पहले यूपी को 1,109 करोड़ रुपये मिलते थे -अब यह बढ़कर 19,858 करोड़ रुपये हो गया है
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे राज्य के 157 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत और बरेली समेत 48 स्टेशन पश्चिमी और उत्तरी यूपी में हैं। इनमें से 10 स्टेशनों का उद्घाटन पहले ही हो चुका है। पीलीभीत और बरेली क्षेत्र को खास फायदा पीलीभीत के छात्रों, किसानों और पर्यटकों को इस नई रेल सुविधा से खास लाभ मिलेगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कहा कि इस विस्तार से पूरे तराई क्षेत्र में यात्रा, व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
https://ift.tt/6Czbn9J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply