सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर उन्होंने गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना की। उसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने खिचड़ी मेले की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली। सीएम शनिवार को खिचड़ी मेले को लेकर अलग से बैठक कर सकते हैं। सीएम शनिवार को गीडा दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए गीडा में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के शाम 6 बजे के बाद गोरखपुर पहुंचे। खिचड़ी मेले की तैयारी में जुटे हैं अधिकारी 14 जनवरी से गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले का आयोजन होगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं। अधिकारी इस आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम भी इस आयोजन के तैयारियों की समीक्षा करेंगे। दो दिनों तक चलेगा गीडा दिवस का कार्यक्रम गीडा दिवस 30 नवंबर को है। पहले मुख्यमंत्री को इसी दिन आना था लेकिन बाद में कार्यक्रम बदल गया। इस कारण यह कार्यक्रम एक दिन पहले आयोजित किया जा रहा है। गीडा कार्यालय के पास सेक्टर 7 में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गोरखपुर ट्रेड शो का भी आयोजन होगा। इसमें पूरे प्रदेश से उद्यमियों को बुलाया गया है। लगभग 200 स्टाल लगाए जा रहे हैं। इस ट्रेड शो में गीडा के उत्पादों की झलक दिखेगी। इसके साथ ही गोरखपुर का औद्योगिक विकास भी यहां नजर आएगा।
https://ift.tt/cLNFPDQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply