गोरखपुर में एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने पुलिस कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पुलिस ऑफिस की सभी शाखाओं, फाइलों, रिकॉर्ड और कार्यालय की व्यवस्थाओं की जांच की। इसके बाद पुलिस लाइन पहुंच कर क्वार्टर गार्ड, आरटीसी, एमईएस, एमटी शाखा, कैंटीन, स्वच्छता और वाहनों की फिटनेस का बारीकी से निरीक्षण किया। उसके बाद व्हाइट हाउस में सभी थानेदारों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान गोरखपुर का दौरा किया। कार्यों को और व्यवस्थित करने के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया जा रहा है। खाता फ्रीज करने में लाएं तेजी
बैठक उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए बड़े अपराधियों को चिन्हित कर उस पर तुरंत कार्रवाई, महिला अपराध के मामलों पर प्राथमिकता से संज्ञान, साइबर क्राइम में पीड़ित की सूचना पर खाते फ्रीज कराने की प्रक्रिया तेज करने पर जोर दिया। एडीजी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा – अभी सिर्फ 25% मामलों में ही खाते समय पर फ्रीज हो पा रहे हैं, इसे बढ़ाना जरूरी है। किसी भी स्तर पर लापरवाही अब स्वीकार नहीं की जा सकती। जिस भी मामले में यह तत्काल कार्रवाई संभव हो उसमें देरी के एक्शन लेना।
https://ift.tt/Xk17iD6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply