DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर पहुंची ट्रेन में महिला ने बेटी को दिया जन्म:आधे घंटे तक रुकी रही ट्रेन, कोच में ही डॉक्टर ने कराई सेफ डिलीवरी

लखनऊ से चलकर जयनगर जा रही सरयू-यमुना एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार दोपहर एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला बलिया जिले की रहने वाली थी और अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी। जानकारी के अनुसार, रविवार को सरयू-यमुना एक्सप्रेस को अयोध्या की जगह गोरखपुर के रास्ते चलाया गया था। दोपहर करीब दो बजे जब ट्रेन बस्ती से आगे बढ़ रही थी, तभी एस-1 कोच की 43 नंबर बर्थ पर बैठी ममता देवी को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। ममता के पति अजय ने तुरंत ट्रेन में मौजूद टीटीई को इसकी जानकारी दी। टीटीई ने लखनऊ कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन के यात्री मित्र कार्यालय को डॉक्टर बुलाने के निर्देश दिए गए। गोरखपुर स्टेशन पर यात्री मित्र जयश्याम यादव ने तुरंत रेलवे डॉक्टर सत्य प्रकाश और उनकी मेडिकल टीम को बुला लिया। ट्रेन जब प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची तो आरपीएफ की महिला जवानों ने कोच में जाकर यात्रियों को नीचे उतरवाया ताकि प्रसव में कोई परेशानी न हो। इसके बाद डॉक्टर ने कोच के अंदर ही महिला का चेकअप किया और सुरक्षित प्रसव कराया। ममता ने एक बेटी को जन्म दिया। मां और बच्ची दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। दवा लेकर पति-बच्चे के साथ महिला घर गई
प्रसव के बाद डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल ले जाने की सलाह दी, लेकिन जरूरी दवाइयां लेने के बाद ममता अपने पति और नवजात बेटी के साथ उसी ट्रेन से घर के लिए रवाना हो गई। ममता के पति अजय ने बताया कि यात्रा के दौरान पत्नी की हालत बिगड़ने से वे काफी घबरा गए थे, लेकिन ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने उन्हें हिम्मत दी और टीटीई को सूचना देने के लिए कहा। समय पर डॉक्टर बुलाए जाने से उनकी पत्नी और बेटी दोनों सुरक्षित हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जैसे ही गर्भवती महिला की हालत खराब होने की जानकारी मिली, महिला जवानों को तुरंत डॉक्टर के साथ भेजा गया। सभी की मदद से सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया।


https://ift.tt/V2r6Yft

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *