DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर पहुंची गुरु तेग बहादुर स्मृति यात्रा:पंजाब से पटना जा रही यात्रा को शहर में देखने उमड़े सिख श्रद्धालु, किया भव्य स्वागत

सिख धर्म के नौवें सतगुरु गुरु तेग बहादुर स्मृति यात्रा रविवार को गोरखपुर पहुंची। यह यात्रा गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत वर्ष पर उनकी याद में पंजाब से निकाला गया है। जो पूरे देश में भ्रमण करेगा। पंजाब से पटना जा रही इस यात्रा के गोरखपुर पहुंचने पर सिख समाज और अन्य श्रद्धालुओं ने बड़े श्रद्धा व उत्साह से भव्य स्वागत किया। इस दौरान गुरु के जयघोष और पुष्प वर्षा के साथ यात्रा में शामिल गुरु ग्रंथ साहिब की सुसज्जित सवारी के आगे नतमस्तक होकर श्रद्धालुओं ने अपने गुरु भक्ति का परिचय दिया। 300 सिखों का जत्था कर रहा भ्रमण उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने बताया कि गुरु जी के महान बलिदान गाथा से हर वर्ग समाज के परिचित हो सकें, इसी उद्देश्य को लेकर पटियाला पंजाब से 300 सिखों का जत्था ज्ञानी सज्जन सिंह खालसा के नेतृत्व में पूरे देश का भ्रमण कर रहा है। यात्रा दिल्ली के रास्ते उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से होते हुए गोरखपुर पहुंची। जिसका भव्य स्वागत गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह के नेतृत्व में पॉम पैराडाइज प्रांगण में किया गया। यात्रा महानगर से आगे बिहार स्थित गुरु गोविंद सिंह महाराज के जन्मस्थली पटना साहिब के दर्शन के बाद असम तक जाएगी। यात्रा का कई बसों के साथ सुसज्जित वाहन पर सवार गुरु ग्रंथ साहिब की शस्त्र धारी पंज प्यारे साहिबान आगवानी करते चल रहे हैं। यात्रा में शामिल सभी जत्थेदारों का सिरोपा और अंग वस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू और आभार ज्ञापन अध्यक्ष जसपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय, समाजसेविका सुधा मोदी, मैनेजर राजेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह साहनी, धर्मपाल सिंह राजू, महेश रतनानी, अशोक मल्होत्रा, कुलदीप सिंह नीलू, रविंद्र पाल सिंह पप्पू, तेग सिंह, शुभम महेंद्रु, डॉ आदित्य लांबा, प्रवीण श्रीवास्तव, असीम रऊफ, राजा त्रिपाठी, मनजीत सिंह, जगदीप सिंह रूपा, जोगिंदर सिंह, हरजीत सिंह, जसबीर सिंह कंवल, गगन मल्होत्रा, सेवादार सत्य प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष, बच्चे शामिल रहे।


https://ift.tt/ieMmWzK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *