गोरखपुर में सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय खेल मैदान पर गोरखपुर फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित गोरखपुर नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। दोनों ही मैचों में विजेता टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए बिना कोई मौका दिए जीत दर्ज की। प्रतियोगिता को देखने के लिए खेल प्रेमियों की अच्छी खासी मौजूदगी रही। दिन का पहला मुकाबला गौतम स्पोर्टिंग और सेंट जूटस स्कूल के बीच खेला गया। यह मुकाबला शुरू से ही एकतरफा रहा। गौतम स्पोर्टिंग ने गेंद पर नियंत्रण बनाए रखते हुए लगातार हमले किए और सेंट जूटस स्कूल को कोई अवसर नहीं दिया। मैच का परिणाम 4-0 के रूप में सामने आया। गौतम स्पोर्टिंग की ओर से अखिलेश और फिरोज अहमद ने एक-एक गोल किया, जबकि शुभम ने दो गोल दागकर टीम की जीत को मजबूत किया। पूरे मैच में गौतम स्पोर्टिंग की रणनीति और तालमेल साफ नजर आया। इस मुकाबले में निर्णायक की भूमिका अमरनाथ, फखरुद्दीन, ओमप्रकाश गौड़ और आमिर खान ने निभाई। सरदार नगर एफसी ने बनाई मजबूत बढ़त
दिन का दूसरा मुकाबला सरदार नगर फुटबॉल क्लब और खोराबार एफसी के बीच खेला गया। इस मैच में भी सरदार नगर एफसी ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली। सधी हुई डिफेंस और तेज अटैक के दम पर सरदार नगर एफसी ने 3-0 से जीत हासिल की। सरदार नगर की ओर से मोहम्मद तौहीद, सिद्धार्थ और आदित्य ने एक-एक गोल किया। टीम के खिलाड़ियों ने पूरे मैच में अनुशासित खेल दिखाया। इस मुकाबले के निर्णायक विकास कुमार, सौरभ कुमार और संजय साहनी रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से किया परिचय
आज के मुकाबलों के मुख्य अतिथि गोरखपुर फुटबॉल संघ के सचिव हमजा खान रहे। उन्होंने मैदान पर पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का संदेश दिया। उनके साथ आयोजन से जुड़े पदाधिकारी और खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।
https://ift.tt/fO5juGn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply