गोरखपुर–दिल्ली रूट पर स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। 9 फरवरी 2025 को सांसद रवि किशन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक विस्तृत पत्र भेजकर इस सेवा की जरूरत को मजबूती से रखा था। अब रेलवे मंत्रालय ने इस प्रस्ताव पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। सांसद ने अपने पत्र में गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों की बड़ी जनसंख्या, दिल्ली की ओर भारी पैमाने पर होने वाली यात्रा, लगातार बढ़ती वेटिंग लिस्ट और यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग का उल्लेख किया था। उनका कहना था कि गोरखपुर–दिल्ली रूट पर स्लीपर वंदे भारत शुरू होने से यात्रा आसान और आरामदायक होगी, साथ ही व्यापार, रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। रेलवे के अनुसार: • स्लीपर वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव तेजी से आगे बढ़ रहा है,
• रूट की तकनीकी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है,
• और प्रस्ताव से संबंधित जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे को भेज दी गई है। इस पहल को लेकर गोरखपुर में उत्साह है। व्यापारियों, कर्मचारियों, छात्रों और दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों का कहना है कि यह ट्रेन यात्रा समय कम करेगी और बेहतर सुविधा देगी। रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताते हुए भरोसा जताया कि स्लीपर वंदे भारत जल्द ही गोरखपुर–दिल्ली मार्ग पर शुरू होगी। अब रेलवे अगले चरण में ट्रेन की समय-सारणी और ट्रायल की तैयारी की ओर बढ़ रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस सेवा की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
https://ift.tt/FnB16Q5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply