DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर जंक्शन पर बनेगा नया AC रूम:1 करोड़ 83 लाख रुपए खर्च होंगे, टेंडर जारी

गोरखपुर जंक्शन पर लोको पायलट और गार्ड के लिए नया, अत्याधुनिक और AC रनिंग रूम तैयार होने जा रहा है। रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी है। लगभग 1 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से बनने वाला 40 बेड का यह रनिंग रूम रनिंग स्टाफ को आरामदायक और सुरक्षित माहौल में विश्राम की सुविधा देगा। लखनऊ मंडल प्रशासन द्वारा इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। नया रनिंग रूम रेलवे संचालन की सुरक्षा, स्टाफ की कार्यक्षमता और बेहतर संसाधन प्रबंधन को बढ़ाएगा। TTE के लिए अलग रनिंग रूम का प्रस्ताव जंक्शन पर टिकट चेकिंग स्टाफ (TTE) के लिए भी अलग से रनिंग रूम बनाने का प्रस्ताव तैयार है। 19 जून 2025 को स्टेशन निरीक्षण के दौरान रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार ने जंक्शन के पुनर्विकास और यात्री सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ रनिंग स्टाफ के नये आवासीय ढांचे को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए थे। 139 साल बाद शहर को मिलेगा नया विकास मॉडल गोरखपुर जंक्शन लगभग 139 वर्षों में पहली बार इतने व्यापक पैमाने पर बदला जा रहा है। 500 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना स्टेशन को आधुनिक, सुविधाजनक और व्यावसायिक रूप से मजबूत सिटी सेंटर मॉडल में बदलने की दिशा में सबसे बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 जुलाई 2023 को पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखी थी, जिस पर तीन वर्षों में कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। यह परियोजना केवल स्टेशन के ढांचे को नहीं बदलेगी, बल्कि शहर के आर्थिक, यातायात और व्यावसायिक परिदृश्य को भी नई दिशा देगी। पुनर्विकास योजना में जंक्शन पर दो नए प्लेटफार्मों का निर्माण शामिल है। ये प्लेटफार्म साउथ-वेस्ट बिल्डिंग और प्लेटफार्म नंबर 1 के बीच तैयार किए जाएंगे, जो प्लेटफार्म 2A की सीध में होंगे। निर्माण प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद अब आगे की प्रक्रिया तेजी से बढ़ाई जा रही है। रेनोवेशन होने पर गोरखपुर जंक्शन पर कुल 12 प्लेटफार्म होंगे, जबकि अभी 10 प्लेटफार्म से ट्रेन संचालन हो रहा है। गौरतलब है कि प्लेटफार्म नंबर 1- 2 को जोड़कर बना प्लेटफार्म दुनिया का दूसरा सबसे लंबा प्लेटफार्म (1333.66 मीटर) माना जाता है।


https://ift.tt/FbcaSOp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *