DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर चाकलेट की लालच में आंटी संग निकली 2 फ्रेंड:क्रासिंग पर सुरक्षित समझकर जिस ट्रैक पर खड़ी हुईं, वहां रौंद दी ट्रेन

गोरखपुर के दुर्गाबाड़ी क्रासिंग पर हुए ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाली आठ वर्षीय शिया अपनी पक्की दोस्त मिट्‌ठी के साथ घर के बाहर खेल रही थी। रविवार की शाम मोहल्ले में रोज की तरह बच्चों की किलकारियां गूंज रही थीं। इसी बीच सामने रहने वाली हेमंत यादव की पत्नी सविता यादव घर से दुर्गाबाड़ी बाजार जाने के लिए निकलीं। उन्होंने शिया से पूछा कि बाजार चलेगी, चॉकलेट दिला दूंगी। मासूम शिया खुशी-खुशी तैयार हो गई। पड़ोस की रहने वाली मिट्‌ठी भी साथ चलने की जिद करने लगी।
मोहल्लेवालों के अनुसार, सविता पहले भी मोहल्ले के बच्चों को बाजार ले जाती थीं। इसलिए किसी को कोई आशंका नहीं हुई। शिया ने घर से निकलते समय अपने पिता अमित कुमार यादव को कॉल करके कहा था कि वह थोड़ी देर में लौट आएगी। लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि यह उसका आखिरी सफर होगा। जिस पटरी पर सुरक्षित समझकर खड़ी होंगी, उसी पटरी पर मौत बनकर ट्रेन दौड़ेगी। घर से करीब 500 मीटर आगे दुर्गाबाड़ी क्रॉसिंग गोरखनाथ ओवरब्रिज निर्माण के कारण क्रासिंग बंद रहता था। लोग अक्सर क्रासिंग के नीचे से दुर्गाबाड़ी की ओर जाते हैं। उसी दौरान एक मालगाड़ी वहां से गुजर रही थी। मालगाड़ी देखने के लिए सविता, शिया और मिष्ठी दूसरे ट्रैक पर खड़ी हो गईं। तभी गोरखपुर स्टेशन से जम्मूतवी जा रही मोध्वज एक्सप्रेस तेज रफ्तार में आ गई। दो ट्रेनों के हार्न की आवाज एक साथ गूंजने लगी। शोर और भ्रम के बीच तीनों खतरे को भांप नहीं सकीं और ट्रेन की चपेट में आ गईं। हादसे में सविता और शिया की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई, जबकि मिष्ठी बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी और स्थानीय पुलिस तीनों को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने सविता और शिया को मृत घोषित कर दिया। मिष्ठी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे सावित्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक मोहल्ला, दो मौत… मातम में डूबा हुमायूंपुर उत्तरी यादव टोला
रविवार की शाम हुमायूंपुर उत्तरी यादव टोला के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। जिस गली में कल तक बच्चों की हंसी सुनाई देती थी, वहां सन्नाटा पसरा था। हर दरवाजे पर शोक की चुप्पी थी। एक ही मोहल्ले से दो अर्थियां सविता यादव और मासूम शिया उठने की तैयारी हो रही थीं। सविता यादव (32) के घर के बाहर लोगों का तांता लगा हुआ था। ऑटो चालक पति हेमंत यादव बदहवास हालत में बैठे थे। पत्नी की मौत की खबर पर यकीन करना उनके लिए मुश्किल था। बार-बार यही कहते नजर आए.. बस बाजार ही तो गई थी, ऐसे कैसे… छह साल का बेटा स्वस्तिक मां को ढूंढते हुए हर आने-जाने वाले से पूछ रहा था। मम्मी कब आएंगी … किसी के पास इस सवाल का जवाब नहीं था। सविता की शादी 14 साल पहले हुई थी। परिवार की जिम्मेदारियों को संभालने वाली सविता मोहल्ले में मिलनसार स्वभाव के लिए जानी जाती थीं। पड़ोस की महिलाएं रोते हुए कह रही थीं कि सविता हर किसी का ख्याल रखती थीं, बच्चों से बहुत प्यार करती थीं। घर की रौनक और खिलौना थी शिया
सविता के घर के सामने शिया का घर भी गम में डूबा था। आठ साल की शिया घर का खिलौना और रौनक थी। परिवार के लोग उससे खिलौने की तरफ खेलते हंसी मजाक करते थे। पिता अमित कुमार यादव ड्राई फ्रूट की दुकान पर काम करते हैं। बेटी की मौत की खबर मिलते ही वह बेसुध हो गए। मां की हालत संभालने लायक नहीं थी। भाई अनुराग यादव, जो कक्षा छह में पढ़ता है, बहन की किताबों और खिलौनों को देखकर फूट-फूटकर रो पड़ा। मोहल्ले के रहने वाले आशीष बताते हैं कि शिया बहुत चंचल थी। स्कूल से लौटते ही गली में खेलना उसकी दिनचर्या थी। रविवार को भी वह दोस्तों के साथ खेल रही थी, तभी सविता उसे बाजार ले जाने लगीं। एक चॉकलेट की खुशी मासूम की जिंदगी की आखिरी खुशी बन गई। दुबई से घर के लिए रवाना हुए मिट्‌ठी के पिता
इधर, घायल मिट्‌ठी के परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मिष्ठी के पिता अमरेश साहनी दुबई में रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही वह फोन पर बार-बार हाल पूछ रहे हैं। मां शोभा साहनी सावित्री अस्पताल में बेटी के पास बैठी हैं। दो साल का छोटा भाई दिव्यम मां को ढूंढता फिर रहा है। गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे हुआ हादसा यूपी के गोरखपुर में रविवार शाम बड़ा हादसा हुआ। यहां गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रासिंग पर एक महिला और 2 बच्चियां ट्रेन से कट गईं। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। घायलों को परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। जहां महिला और एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया है। दूसरी बच्ची की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार, महिला पड़ोस की रहने वाली दो बच्चियां को लेकर दुर्गा वाड़ी चौराहा जा थी। तीनों क्रॉसिंग पार रही थीं। एक ट्रैक पर अचानक मालगाड़ी आ गई और दूसरे ट्रैक पर मोरध्वज एक्सप्रेस। हड़बड़ी में महिला और दोनों बच्चियां मोरध्वज एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। घटना घर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई। घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें देखिए… अब पढ़िए पूरा मामला अलग-अलग परिवारों की बच्चियां
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमांयुपुर उत्तरी यादव टोला की सविता यादव (32 साल) रविवार शाम दुर्गाबाड़ी मार्केट गई थी। उसके साथ पड़ोस में रहने वाली दो बच्चियां शिया यादव (8 साल) और कनक यादव उर्फ मिट्ठी (7 साल) भी थीं। दोनों बच्चियां अलग-अलग परिवारों की हैं। गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे तीन रेलवे लाइन हैं। करीब 4:30 बजे सविता रेलवे लाइन पार कर रही थी। एक पटरी पर मालगाड़ी गुजर रही थी, तो वह दूसरे ट्रैक पर खड़ी हो गई। तभी हॉर्न बजा, सविता को लगा मालगाड़ी ने हॉर्न दिया है। उसी समय मोरध्वज एक्सप्रेस 14691 जम्मूतवी जा रही थी। सविता ने बच्चियों का हाथ पकड़ा और बचने की कोशिश करने लगी। लेकिन तीनों एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। सविता और कनक की जान गई
एक्सप्रेस की चपेट में आकर तीनों बुरी तरह घायल हो गए। पटरी किनारे तड़प रहे थे। मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस सभी को अस्पताल लेकर गए। जहां सविता यादव और शिया यादव को मृत घोषित कर दिया गया। कनक की सांस चल रही थी। उसे सविता हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है। सविता यादव के पति हेमंत यादव ऑटो चलाते हैं। एक बेटा स्वस्तिक कक्षा 6 में पढ़ता है। मां की मौत के बाद उसका रो-रोकर बुरा हाल है। शिया के पापा अमित कुमार यादव ड्राई फ्रूट की दुकान पर काम करते हैं। भाई अनुराग यादव 6 में पढ़ता है। मिट्ठी के पिता अमरेश साहनी दुबई रहते हैं। मिट्ठी का दो साल का भाई दिव्यम है। मिट्ठी के मम्मी शोभा साहनी है। घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। कोतवाली, गोरखनाथ पुलिस के साथ ही जीआरपी ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। शिया के बाबा ने बताया- दोनों बच्चियों साथ ही खेलती थी
शिया के बाबा गुड्डू यादव ने बताया- ये सभी लोग मार्केट गए थे। वहीं जाते समय यह घटना हो गई। मेरी पोती शिया यादव की भी मौत हो गई है। सविता हमारे भांजे की वाइफ है। मेरी पोती बहुत अच्छी थी। दोनों बच्चियां साथ ही खेलती थीं। शिया की मां की हालत खराब है। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। सदर कोतवाली थाना प्रभारी छात्रपाल सिंह ने बताया- दोनों मृतक का शव मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। एक बच्ची का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। ———————— ये खबर भी पढ़ें… हिंदू प्रेमिका की गर्दन काटी, शादी करना चाहती थी:निकाह से एक दिन पहले गिरफ्तार, सहारनपुर से ले गया…न्यूड करके लाश फेंकी सहारनपुर की रहने वाली उमा नाम की महिला की गर्दन कटी नग्न लाश हरियाणा के यमुनानगर में एक हफ्ते पहले मिली थी। इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उमा की हत्या करने वाला प्रेमी बिलाल निकला। बिलाल दो साल उमा के साथ लिव इन में रहा। युवती पहले से ही शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां थी। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/9uHrBQq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *